नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है MI Redmi Writing Pad के बारे में, जिसका हम हिंदी में रिव्यु करने वाले है और जानेगे की इसकी कीमत क्या है ? इसके फायदा क्या है, कौन-कौन सी फीचर्स इसमें आपको मिलने वाले है ? कितनी बैटरी खर्च होती है, और भी काफी कुछ जो आज हम इसके बारे में जानने वाले है। चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की ओर से भारत में Redmi Writing Pad लॉन्च कर दिया गया है। आप इस डिवाइस का इस्तेमाल करके नोट्स लेने या फिर चित्र बनाने जैसे काम बिना पेन और कागज के कर सकेंगे, इस डिजिटल राइटिंग नोट पैड की कीमत बेहद कम है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते है।
MI Redmi Writing Pad Review in Hindi
रेडमी राइटिंग पैड (MI Redmi Writing Pad) में आपको 8.5 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, शाओमी कंपनी ने दावा किया है कि इस डिवाइस की स्क्रीन से किसी प्रकार की लाइट बाहर नहीं निकलती है, यानी इसका मतलब यह है कि लंबे टाइम तक इस्तेमाल करने पर आंखों को थकान नहीं होती और आंखों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता। किसी के साथ इस डिवाइस को बच्चे बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Features
रेडमी डिजिटल राइटिंग नोट पैड (Redmi Digital Writing Note Pad) का वजन केवल 90 ग्राम है, और पोर्टेबल डिजिटल नोटपैड का डिजाइन कॉम्पैक्ट है, और सबसे निचे नारंगी रंग का एक बटन दिया गया। बटन पर क्लिक करते हैं नोटपैड पर किया गया सारा काम डिलीट हो जाता है। इस पैड पर आप कुछ लिख सकते है या फिर ड्राइंग भी बना सकते हैं।
Specification
अगर आप चाहते हैं पैड पर लिखी गई चीजें डिलीट ना हो, तो इसमें आपको लॉक स्विच भी दिया गया है, जिसके इस्तेमाल से स्क्रीन लॉक हो जाती है और फिर कुछ भी डिलीट नहीं होता। यह एक अच्छा फीचर है जिसकी सहायता से आप अच्छे से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
Benefits
इसमें आपको एक स्टायलस भी मिलता है, जिसपर आपको बेहतर ग्रिप मिलती है, जो आपके एक्सपीरियंस को काफी बेहतर करने वाले हैं। यह स्टायलर प्रेशर-सेंसिटिव है, जिससे हर स्ट्रोक पर अलग-अलग शेड्स मिलते हैं।यूजर की आसानी के लिए साइड में मैग्नेटिक दी गई है, जहा पैन चिपक जाता है। साथ ही इससे किसी प्रकार का पोलुशन भी नहीं होता।
Price
इसमें आपको जबरदस्त अल्ट्रा-लॉन्ग बैटरी मिल जाती है, शाओमी का दावा है कि सिंगल बैटरी के साथ इसपर 20,000 पेजेस तक लिखे जा सकते हैं। रेडमी राइटिंग पैड (MI Redmi Writing Pad) की कीमत 1999 रूपये है, जिसे अभी शाओमी 70% कीमत पर यानि 599 रु का दे रहा है, जिसे आप Mi.com ऑफिसियल वेब साइट पर जा कर खरीद सकते है। आपको यह पसंद आया है या फिर नहीं कमेंट करके जरूर बताये। टेक न्यूज़ और रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।