Home सुर्खियां एमजी हेक्टर आज होगी लॉन्च, बनेगी देश की सबसे पहली इंटरनेट एसयूवी,...

एमजी हेक्टर आज होगी लॉन्च, बनेगी देश की सबसे पहली इंटरनेट एसयूवी, जानें क्या होगी खासियत

एमजी हेक्टर आज होगी लॉन्च, बनेगी देश की सबसे पहली इंटरनेट एसयूवी, जानें क्या होगी खासियत- पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी रहने वाली MG Hector आखिरकार 15 मई को लॉन्च होने जा रही है| कंपनी के अनुसार इस एसयूवी को भारत में आज बुधवार 15 मई को लॉन्च किया जाएगा| ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे है की इस नई एसयूवी के फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमत से भी पर्दा उठ सकता है| Hector अपने सेगमेंट की पहली कनेक्टेड कार होगी और कंपनी ने इसकी तस्वीरें लोगों के बीच खूब वायरल है|

mg motors first internet suv hector will launch today know the details

Hector SUV में बंपर माउंटेड LED लैम्प और राइट टॉप में DRLs दिए गए हैं. साथ ही यहां फॉक्स-सिल्वर स्किड प्लेट, रूफ माउंटेड स्पॉयलर और डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं|

एमजी हेक्टर फीचर्स

यह कार कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद ही खास होगी| आपको बता दें कंपनी ने इसमें 100 कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं| इसमें असिस्टेंस और सिक्योरिटी फीचर्स जैसे इंडियन एक्सेंट में वॉयस-असिस्ट, जियोफेंसिंग, लाइव मैप्स और लाइव म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसे तमाम फीचर से यह लैस है|

आप यहां सिंपल वॉयस कमांड से सनरूफ ओपन कर सकते हैं. साथ ही 10.4-इंच टचस्क्रीन पर कमांड देकर किसी लोकेशन का डायरेक्शन भी पूछ सकते हैं. ये कनेक्टेड फीचर्स इन-बिल्ट eSIM के जरिए ऑपरेट होंगे और कंपनी शुरुआती कुछ सालों के लिए डेटा फ्री में देगी. इन सबके अलावा MG Hector में सिक्स-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हार्मन इनफिनिटी ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, पुश-पावर स्टार्ट स्टॉप बटन और सेगमेंट फर्स्ट पैनोरैमिक सनरूफ मिलेगा|

MG Hector, Baujon 530 SUV से इंस्पायर्ड है और इसमें दोनों में डिजाइन में काफी कुछ समान है| इस नई SUV में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है| दोनों इंजन में स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है| साथ ही 6-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन भी ऑफर किया जा सकता है|

इस कार की खासियत है-

  • हेक्टर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और एक शार्क-फिन एंटीना मिलता है।
  • नई एसयूवी बाउजुन 530 की री-बैजिंग वर्जन होगी।
  • एमजी एसयूवी में इन-बिल्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी।
  • कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम द्वारा नेविगेशन और ऑनलाइन शॉपिंग भी की जा सकेगी।
  • इस SUV में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और FCA-sourced का 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है।

कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को 15 मई 2019 को दुनिया के सामने पेश करने जा रही है। कंपनी की योजना इसे जून महीने में भारत में लॉन्च करने की है। भारत में इस गाड़ी की कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला जीप कंपास, टाटा हैरियर, हुंडई ट्यूसॉन और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here