Home सुर्खियां Meat Banned During Navratri 2022 | नवरात्रि के दौरान दिल्ली-एनसीआर के इस...

Meat Banned During Navratri 2022 | नवरात्रि के दौरान दिल्ली-एनसीआर के इस इलाके में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध!

नमस्कार दोस्तों, गाजियाबाद से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों की जानकारी बता दे की गाजियाबाद में नवरात्र के दौरान खुले में कच्चे मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जैसा की आप सभी को मालूम है 2 अप्रैल से नवरात्रि शुरू हो चुके है। 9 दिनों तक चलने वाले है इस त्यौहार के दौरान गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने खुले में कच्चे मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Meat Banned During Navratri 2022 | नवरात्रि के दौरान दिल्ली-एनसीआर के इस इलाके में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध | Open sale of meat banned in Ghaziabad during Navratri.

Meat Banned During Navratri 2022

जी हां अपने बिल्कुल सही पढ़ा“नवरात्र के दौरान, खुले में (गाज़ियाबाद में) किसी भी मांसाहारी दुकान ( कसाई) को मांस की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी, वही मंदिरों के पास (पूरी तरह से) प्रतिबंधित कर दिया गया है। दुकान मालिक उस मांस को कवर कर सकते हैं जो वे बेच रहे हैं। हम नहीं हैं यहां किसी को लाभ या हानि उठाने में मदद करने के लिए, ”शर्मा ने पीटीआई को बताया। हर वर्ष नवरात्रि के दौरान इन नियम कानूनों का पालन करना होगा।

शहर में इस दिन तक नहीं बिकेगा मीट

दुकानदार मांस को ढककर उसे बेच सकेंगे, लेकिन मंदिर के आसपास इलाकों में मांस की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा, मंदिर के नजदीक इलाके में मांस नहीं बेचा जा सकता। आशा शर्मा  स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह फैसला किसी को लाभ और नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं है, यह नियम हर साल लागू होता है, गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि शनिवार को शुरू होकर आगामी 10 अप्रैल तक चलेंगे, तब तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

ढकी हुई दुकानों में मांस बेच सकेंगे

गाजियाबाद के जिलाधिकारी आर.के. सिंह ने बताया कि सिर्फ लाइसेंसधारक मांस विक्रेता ही साफ-सफाई के सभी नियमों का अनुपालन करते हुए अपनी ढकी हुई दुकानों में मांस बेच सकेंगे। कोई भी विक्रेता मांस के किसी भी टुकड़े को खुले में नहीं फेंक सकता। मांस की दुकान के आसपास सफाई होना अनिवार्य है, अगर नियमों का पालन नहीं होता तो कार्रवाई की जाएगी। सरकार के इस फैसले पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं ? देश दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमेशा बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here