Home सुर्खियां Massive Fire Broke Out in Mumbai Jogeshwari Furniture Market | मुंबई के...

Massive Fire Broke Out in Mumbai Jogeshwari Furniture Market | मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग!

नमस्कार दोस्तों, मुंबई से बड़ी खबर निकलेगा सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुंबई महाराष्ट्र के ओशिवारा के एक बाजार में भीषण आग लग गई है। अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिकयहां जोगेश्वरी इलाके (Jogeshwari area) के एक फर्नीचर मार्केट (furniture market) में भीषण आग लगी है। घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी है।

Massive Fire Broke Out in Mumbai Jogeshwari Area Furniture Market Video and Photos News in Hindi, Mumbai Oshiwara Furniture Market Fire News, मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग!

Massive Fire Broke Out in Mumbai Jogeshwari Area Furniture Market Video and Photos

मुंबई महाराष्ट्र जोगेश्वरी इलाके की फर्नीचर मार्केट (Jogeshwari area furniture market in Fire) में लगी आग भुलाने की कोशिश की जा रही है, जिसके लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर लगाया गया है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग!

जानकारी के अनुसार फर्नीचर मार्केट में आग लगने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।बताया जा रहा है कि घटना के समय पहले हलचल महसूस हुई जबकि फिर तेज धुंआ उठने लगा और जल्द ही भीषण आग लग गई। अन्य लोगों ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, जिसने जल्दी से संज्ञान लिया और अग्निशमन कार्यों में लग गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। इस मामले में, फर्नीचर ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण, एक आग बिकराल धर चुकी है।

Mumbai Furniture Market Fire Reason

मुंबई महाराष्ट्र जोगेश्वरी इलाके की फर्नीचर मार्केट की आग इतनी भयानक थी की कई किलोमीटर दूर से भी आग की लपटों से उठने वाली ध्वनि को देखा जा सकता था। अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, फिलहाल यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी हुई। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here