नमस्कार दोस्तों, छत्तीसगढ़ की राजधानी से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के बता दे कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बाजार में रविवार सुबह भीषण आग लग गई थी, भीषण आग में तीन दुकानें और एक गोदाम जलकर खाक हो गया। मौदहापुरा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि फूल चौक क्षेत्र के पास सुबह करीब 5:30 यह भीषण आग लगी थी, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। लेकिन आपको बता दें कि इस हादसे में लाखों-करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। गोदाम में रखे माल में लगी आग को बुझाने में दमकल विभाग के अधिकारी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
Massive Fire Broke Out in Market in Chhattisgarh’s Raipur News in Hindi
छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, आग शादी के कार्ड छापने वाली एक दुकान में लगी थी, इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान और एक अन्य दुकान के अलावा एक गोदाम इस आग में जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल विभाग की एक टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया, इसी के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने मिलकर आग पर किसी तरह काबू पाया गया।
रायपुर बाजार में लगी भीषण आग, 3 दुकानें और गोदाम जलकर खाक!
अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने का मुख्य कारण क्या था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, आग लगने का कारण पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। दुकान में बचे हुए सामान को निकाला जा रहा है, गनीमत यह रही कि साथ सैनी किसी की जान नहीं गई। अगर यह हादसा दिन समय में होता तो काफी जानमाल का नुकसान हो सकता था। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।