Home सुर्खियां Fire Breaks Out At Hotel Galaxy in Mumbai Santacruz: मुंबई के सांताक्रूज...

Fire Breaks Out At Hotel Galaxy in Mumbai Santacruz: मुंबई के सांताक्रूज इलाके के होटल गैलेक्सी में लगी भीषण आग, 3 की मौत कई घायल!

नमस्कार दोस्तों, मुंबई से एक होटल से आग लगने की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुंबई के सांताक्रूज इलाके के होटल गैलेक्सी (Hotel Galaxy Fire in Mumbai) में रविवार दोपहर आग लग गई। ताज़ा जानकारी के मुताबिक अब तक इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आठ लोगों को वहां से बचाकर अस्पताल ले जाया गया है। तो चलिए जानते है आग कैसे लगी ?

Blast in Firecracker Factory in West Bengal: पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 लोगों की मौत, कई घायल!

Breaking News in Hindi: Massive fire breaks out at Hotel Galaxy in Mumbai's Santacruz area, 3 dead, many injured | Mumbai Hotel Galaxy Fire News | होटल गैलेक्सी में लगी भीषण आग, 3 की मौत कई घायल!

Fire Breaks Out At Hotel Galaxy in Mumbai Santacruz News

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग प्रभात कॉलोनी स्थित गैलेक्सी होटल की दूसरी मंजिल पर लगी थी, इस हादसे में अब तक तीन लोगों की जा जा चुकी है। उन्होंने कहा, ‘यह लेवल-वन की आग है। बचाए गए सभी लोगों को कूपर अस्पताल ले जाया गया है। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू करने के लिए भेजी गई थी, साथ ही पानी के टैंकर और अन्य सहायता मौके पर भेजी गई। आग पर काबू पाने का काम चल रहा है।

होटल गैलेक्सी में लगी भीषण आग, 3 की मौत कई घायल!

अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताविक मुंबई के सांताक्रूज इलाके के होटल गैलेक्सी में आग (Fire breaks out at Hotel Galaxy in Mumbai’s Santacruz) दोपहर करीब 1 बजे लगी थी। होटल में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई, होटल के स्टाफ ने तुरंत होटल को खाली करवाया।

होटल में आग कैसे लगी ?

हालांकि अभी तक होटल गैलेक्सी  आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है, फ़िलहाल यही माना जा रहा है शॉर्ट सर्किटिंग आग लगी होगी, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने का सही कारण क्या था। आग में झुलसने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Delhi’s 30 Metro Stations Closed for G20 मीटिंग के दौरान दिल्ली के कौन से 30 मेट्रो स्टेशन बंद रह सकते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here