नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले में फैले सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है। आग पर काबू पाने के लिए भारतीय सेना की सहायता ली गई है, जिसमें दो हेलीकॉप्टर से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। सरिस्का टाइगर रिजर्व एक अधिकारी ने बताया कि आग पांच से आठ वर्ग किलोमीटर इलाके में फैल चुकी है, इसके कई दुष्परिणाम देखने को मिलने वाले हैं जंगल में रहने वाले कई जीव जंतुओं को हानि पहुँचने वाली है, वही प्रभावित इलाके के आसपास बाघ चपेट में आ सकते हैं।
Tiger Shayari Status Quotes in Hindi टाइगर शायरी और बाघ शायरी हिंदी में
Massive Fire At Sariska Tiger Reserve In Rajasthan
अधिकारियों ने बताया कि सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) के जंगलों में लगी आग नियंत्रण पाने के लिए भारतीय वायुसेना की सहायता ली गई है, और दो हेलीकॉप्टरों को इस कार्य में लगाया गया। अलवर के जंगलों में लगी आग के कारण जंगलों में रहने वाले कई जनजातियों को नुकसान पहुंच सकता है, यही कारण है कि इसने वन विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है। परिस्थितियों की गंभीरता को समझते हुए, वन विभाग और सरिस्का प्रशासन (Sariska Administration) आग पर काबू पाने के लिए अपनी ओर से हर एक प्रयास कर रही है।
At the behest of Alwar Dist admin to help control the spread of fire over large areas of #SariskaTigerReserve, @IAF_MCC has deployed two Mi 17 V5 heptrs to undertake #BambiBucket ops.
Fire Fighting Operations are underway since early morning today.#आपत्सुमित्रम pic.twitter.com/HhGEHsdYrS
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 29, 2022
International Tiger Day Slogans in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस पर स्लोगन
दो चॉपर मंगवाए गए हैं। जहां सबसे ज़्यादा आग फैली है या फिर जहां पर वन्यजीवों को ज़्यादा खतरा है और आग ग्रामीण क्षेत्र में न बढ़े इसके लिए पहले उन जगहों पर पानी डाला जा रहा है। आग का क्षेत्र काफी विस्तृत हो गया है: सुनीता पंकज, अलवर की एडीएम pic.twitter.com/xS8zNyMMFz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2022
आसपास के ग्रामीणों को इलाके कराए गए खाली !
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज से 2 दिन पहले सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) के जंगलों में आग लगी थी, जिसने देखते ही देखते सोमवार को भीषण रूप ले लिया। मीडिया के हवाले से भी यही जानकारी सामने आ रही है कि जंगलों में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। इसी बीच सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने वन क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को इलाके को खाली करने की चेतावनी दे दी है, लोगो को भी सावधान रहने के लिए कहा गया है।
Sariska Tiger Reserve Fire Reason?
वन विभाग के अधिकारियों का यह भी यही कहना है की सूखे के कारण जंगल में आग लगी है, दमकल विभाग को आग बुझाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जंगल में लगे मधुमक्खी के छत्ते टूटू चुके है, और तेज़ हवाओ ने दिक्कतों को दुगना कर दिया है। अब यह देखना होगा कि सरकार आग पर काबू पाने के लिए कौन-कौन से कदम उठाती हैं। देश विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस स्पीच, निबंध, भाषण, कविता Tiger Day Whatsapp Status Images