नमस्कार दोस्तों, देश भर के बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में भाग लेने वाले और मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटील (Manoj Patil) द्वारा मुम्बई में खुदकुशी (Suicide) की कोशिश का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आत्महत्या करने से पहले मनोज ने सुसाइड लेटर (Suicide Note) लिखा और उसमें इंफ्लुएंसर साहिल खान (Sahil Khan) को जिम्मेदार बताया है। जिसके बाद इस मामले में और अधिक तेजी पकड़ ली है, तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है और मनोज पाटील (Manoj Patil) कौन है ?
मनोज पाटील (Manoj Patil) ने आरोप लगाया है कि फ़िल्म एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर साहिल खान (Sahil Khan) ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और साइबर बुलिंग का शिकार बनाया है।मनोज पाटील ने ओशिवारा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को संबोधित पत्र सुसाइड नोट में लिखा की, साहिल खान साइबर बुलिंग, मानसिक प्रताड़ना के लिए जिम्मेदार है।
इसी के साथ मनोज नहीं अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने इसका जिम्मेदार साहिल खान कौन बताया है। मनोज पाटील के दोस्त और मनसे नेता सूरज सोनावणे ने बताया की ”मनोज 3 दिनों पहले मदद के लिए मनसे दफ्तर में आया था, हमने मदद करने का भरोसा भी दिलाया था, लेकिन बीते दिन मनोज ने डिप्रेशन में आकर गोलिया खाली थी, इसके बाद मनोज को जुहू कूपर अस्पताल में ले जाया गया।
इसके अलावा मनोज पाटिल के माता-पिता ने मुम्बई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन साहिल खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ है। मनोज पाटील के पिता डोंडीबा पाटील और माँ शिरमा पाटील ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।साथ ही माता पिता का कहना है कि साहिल उनके बेटे को धमकी दिया करता है, और साहिल उनके बेटे की सोशल मीडिया पर बदनामी करता है, मनोज की मां का कहना है कि मनोज सिर्फ भारत देश का नाम रोशन करना चाहता था।
Manoj Patil Suicide Note
मनोज पाटील (Manoj Patil) कौन है ?
अमेरिका में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता भाग लेने के लिए वह कई महीनों से तैयारी कर रहा था, लेकिन साहिल खान मनोज को धमकी दिया करता था कि वह इस प्रतियोगिता में भाग ना लें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में नाम कमाने वाले और मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटील की स्थिति स्थिर बनी हुई है। आपका इस खबर पर क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।