नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं “Manali Trend with 3rd Wave” के बारे में, हिमाचल प्रदेश मनाली में जैसे ही कोविड कर्फ्यू में ढील मिली उसके कुछ ही दिनों के भीतर कई राज्यों के लोग गर्मी से बचने के लिए मनाली की पहाड़ियों में चुटिया बनाने आ रहे हैं, पर्यटन नगरी मनाली ओवर क्राउडेड हो गई है। खबरे यह भी सामने आ रही है की मनाली में इतना अधिक टूरिस्ट आ गया था, जिसके चलते सभी होटल पुरे तरह से फूल हो गए थे, और लोगो रात सड़को पर गुज़ारनी पड़ी। कहा जा रहा है की मनाली में पर्यटकों की उमड़ी भीड़ बड़े खतरे का कारण बन सकता है, इसके चलते आज सुबह से ही ट्विटर पर Manali Trend with Covid Third Wave ट्रेंड कर रहा है, तो जानते है पूरा मामला।
Manali Trend with Covid 3rd Third Wave News in Hindi
ट्विटर पर यूजर लिख रहे है की मनाली में भीड़ उमड़ी है और होटल में बेड फुल हैं, यही हाल रहा तो जल्द ही अस्पताल में भी बेड फुल की स्थिति दोबारा देखने को मिल सकती है। वही एक यूजर ने ट्विटर इस हस्टाग का इस्तेमाल करते हुए लिखा की मानसिक शांति की तलाश में हमेशा के लिए ही शांति मिल जाएगी, एक और यूजर लिखता है अभी होटल की कमी है बादमे हॉस्पिटल की कमी होंगी।
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार यानि 3 जुलाई 2021 को मनाली में तीन हजार पर्यटक वाहन पहुंचे, जबकि रविवार को यह आंकड़ा 1800 रहा, यानि लोग गर्मी से बचने के लिए हज़ारो लोग मनाली में पहुंच रहे है, जैसा की आप सभी को मालूम है अभी देश में कोरोना महामारी का खतरा कम नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद लोग मानली पहुंच रहे है, और यही कारण है की लगो कह रहे है की ऐसा ही रहा तो Covid Third Wave की शुरुआत हो सकती है।
वहीं, मनाली प्रशासन का कहना है वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही हैै। प्रशासन ने कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया हुआ है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसी तस्वीरें केवल मनाली होते ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से आ रही है, राजधानी दिल्ली में भी लाजपत मार्केट को भीड़ के चलते बंद किया गया है, यह खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।