Home सुर्खियां Man Beaten Viral Video Delhi Timarpur News in Hindi | दिल्ली के...

Man Beaten Viral Video Delhi Timarpur News in Hindi | दिल्ली के तिमार पुर में युवक को लाठी डंडो से पीट पीट कर मार डाला

नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, दिल्ली से लगातार इस प्रकार की घटना सामने आ रही है और अब इस घटना के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी यानी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रशासन का सवाल उठाए जा रहे हैं। अभी जो मामला निकल कर सामने आया है वह दिल्ली के तिमार पुर का बताया जा रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और लोग सरकार पर सवाल उठा रहे है। तो चलते पूरा मामला जानने का प्रयास करते है।

Congress Indian National Congress Youtube Channel Deleted | कांग्रेस पार्टी का यूट्यूब चैनल डिलीट हो गया है, जाने कारण!

Man Beaten Viral Video Delhi Timarpur News in Hindi | Youth Was Beaten To Death With Sticks in Timarpur Delhi | दिल्ली के तिमार पुर में युवक को लाठी डंडो से पीट पीट कर मार डाला
Delhi Timarpur News

Man Beaten Viral Video Delhi Timarpur News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह घटना राजधानी दिल्ली के तिमारपुर की है, जहा एक युवक को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक ने पीड़ित को जमीन पर गिरा रखा है और उसके बाल पकड़ रखे हैं, अन्य साथी लाठी और डंडों से लगातार युवक पर वार कर रहे है। वीडियो बेहद ही दर्दनाक है।

दिल्ली के तिमार पुर में युवक को लाठी डंडो से पीट पीट कर मार डाला

पिटाई करने वाले गाली गलौज भी कर रहे हैं और लगातार युवक पर लाठी-डंडों से बाहर कर रहे हैं, वही युवक भाई भाई करके अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगा रहा है लेकिन वह फिर भी नहीं रुक रहे। यह सब यह दर्शाता है की दिल्ली के अपराधियों को प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं है।

अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है राजधानी दिल्ली के तिमारपुर में युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई क्यों की जा रही है? इस मामले में अभी काफी कुछ सामने आना बाकी है जैसे ही इस खबर से जुड़ी कोई अपडेट हमारे पास आती है हम इस लेख को अपडेट कर देंगे।

तिमारपुर में मामूली विवाद के बाद युवक की जमकर पिटाई, मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले  दिल्ली के तिमारपुर से इसी प्रकार की एक और घटना सामने आई थी जहा मामूली से झगड़े में कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक को जमकर पीटा था, जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई और फिर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, झाइयों के इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपियों को ग्रिफ्तार आकर लिया है। लगातार इस प्रकार की घटना समझाने के बाद प्रशासन का कोई सवाल उठाए जा रहे है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Buddha Statue Found in China’s Yangtze River | चीन की यांग्तजी नदी नदी में मिली बुद्ध की प्रतिमाएं, हुआ चमत्कार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here