Home सुर्खियां Major Accident (NH 33) in Jharkhand News in Hindi – ट्रेलर और...

Major Accident (NH 33) in Jharkhand News in Hindi – ट्रेलर और ऑटो की टक्कर में महिला समेत तीन की मौत !

नमस्कार दोस्तों, NH 33 (National Highway 33) हाईवे से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की टाटा-रांची मुख्य मार्ग चांडिल स्टेशन की ओर ओर जाने वाली सड़क पर रविवार सुबह ट्रेलर और ऑटो के बीच भयानक टक्कर हो गई, जिसमे एक महिला समेत तीन लोगो की जान चले गई है, साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, सभी घायलों और मृतकों को नजदीकी जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rajdhani Express Train Accident News in Hindi & गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतर गई।

Major Accident in Chandil of Saraikela Kharsawan District of Jharkhand Collision Between a Trailer and Auto Three Including a Woman Died News in Hindi | Accident on NH 33 (National Highway 33)

Major Accident (NH 33) in Jharkhand News in Hindi

बताया जा रहा है कि चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह पंचायत के जरियाडीह और चौका के नूतनडीह रहने वाले सात लोग ऑटो में सवार थे, और यह सभी यात्री पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बागमुंडी की ओर जा रहे थे। चांडिल स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर पीछे से ट्रेलर ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिसके तुरंत बाद मौके पर ही एक पुरुष और एक महिला मृत्यु हो गई, इस टक्कर में ऑटो काफी अधिक क्षतिग्रस्त हो चुका है, टक्कर के बाद कुछ लोग ऑटो से बाहर गिर गए तो कुछ ऑटो के अंदर ही फसे रह गए।

दुर्घटना के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए, और पुलिस को सूचित किया गया। इस दुर्घटना के कारण टाटा-रांची मार्ग पर कई घंटों तक ट्रैफिक लगा रहा। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार  घटनास्थल पर पहुंचे, और उन्हें स्थिति का जायजा लिया, और चार घायलों को एमजीएम अस्पताल में भिजवाया, एक व्यक्ति अस्पताल में ले जाते ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि घायलों और मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। मर्त शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है।टाटा-रांची मार्ग पर इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए, और हो रही घटना की रोकथाम के लिए कदम उठाने चाहिए। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here