Home सुर्खियां Mahipal Maderna Passed Away Death News in Hindi – राजस्थान के पूर्व...

Mahipal Maderna Passed Away Death News in Hindi – राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा  का निधन हो गया है, कौन थे ?

नमस्कार दोस्तों, बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा  का निधन हो गया है। काफी लंबे समय से वह कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन अब राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री  रहे हिपाल मदेरणा का रविवार सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर जोधपुर में निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। तो चलिए जानते हैं कि अंतिम संस्कार किस समय और कहां किया जाएगा ?

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Mahipal Maderna Passed Away Death News in Hindi - राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन हो गया है, जाने मृत्यु का कारण, महिपाल मदेरणा कौन थे ?

Mahipal Maderna Passed Away Death News in Hindi

आपकी जनकारी के बता दे की महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna) के आर्थिक शरीर को 10 बजे उनके पैतृक गांव ले जाया जायेगा। बता दे की वह पूर्व में गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चुके थे। उसके बाद राजस्थान के बहुचर्चित भंवरीदेवी अपहरण एवं मर्डर केस (Bhanwari Devi kidnapping and murder case) में गिरफ्तार किये गये थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मंत्रीपद बर्खास्त कर दिया गया था, इस केस के बाद से वह जेल में थे, कुछ ही समय पहले वह जमानत पर बाहर आये थे, साथ ही वह काफी समय से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

महिपाल मदेरणा कौन थे ?

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का जन्म दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय परसराम मदेरणा के घर 5 मार्च 1952 को जोधपुर जिले के लक्ष्मण नगर चाडी गांव में हुआ था। उन्होंने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से बीए एलएलबी तक की पढ़ाई की। उनकी पत्नी का नाम लीला मदेरणा है, जो हाल ही में जोधपुर की जिला प्रमुख बनी हैं। महिपाल मदेरणा के निधन (Mahipal Maderna Passed away) पर उनके चाहने वालो ने दुःख जताया है, और कई राजनीतिक नेता लोग भी शोक व्यक्त कर रहे है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here