नमस्कार दोस्तों, महिंद्रा और महिंद्रा ने अपने पावरफुल थार इलेक्ट्रिक का खुलासा करके सबको चौंका दिया है। इस नई इलेक्ट्रिक थार, जिसे “THAR.e” के नाम से जाना जा रहा है, इस जानकारी सामने आने के बाद थार को पसंद करने वाले यूजर के बिच उत्साह बढ़ गया हैै। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अचानक ही अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट किया है। तो चलिए महिंद्रा की THAR.e कार के बारे में विस्तार में जानते है।
Mahindra THAR.e Launch
इस नए वर्जन को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाने की योजना है, जो कि साउथ अफ्रीका के एक शहर में होगा। थार ई एक स्वच्छ, सुरक्षित, और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक प्रभाव डालने वाली कार है। यह विशेष रूप से सड़क पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी सुविधा प्रदान करेगी और बड़ी दूरी तय करने में मदद करेगी। इसमें उन्नत बैटरी तकनीक होगी, जो इसे लंबे समय तक चलाने में सक्षम बनाएगी।
The next stage of our incredible journey unveils this Independence Day at the Mahindra Futurescape – an Auto & Farm showcase of our Go Global vision.
📌Cape Town, South Africa
🗓️15th August, 2023Stay tuned. #Futurescape pic.twitter.com/XdUCILe4fy
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) July 14, 2023
महिंद्रा ने दिया बड़ा सरप्राइज, लेकर आ रहा है इलेक्ट्रिक ‘थार’, इस दिन होगा लॉन्च
कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर 21 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक वर्जन THAR.e को 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका के केप टाउन में लॉन्च किया जाएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और थार फैंस के बिच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। थार ई को एक सुरक्षित, प्रदूषणमुक्त, और ऊर्जावान विकल्प के रूप में प्रमुखता मिलेगी। इसका लॉन्च उद्योग में विद्युतीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा और ग्राहकों को एक भविष्य के शानदार और प्रभावशाली यातायात विकल्प का अनुभव कराएगा।
THAR.e Launch Date, Price, Features, Specifications More Details
आपकी जानकारी के लिए बता दे की THAR.e का मुकाबला सीधा मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स घुरखा जैसी ऑफ रोड धाकड़ गाड़ियों से होने वाला है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से THAR.e की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है, जिसके लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पढ़ सकता है लेकिन कंपनी द्वारा की गई इस अनाउंसमेंट के बाद से थार लवर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड है। THAR.e Car से जुड़ी अपकमिंग अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।