नमस्कार दोस्तों, आपको बता दें कि महाराष्ट्र से एक बुरी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी (Ratnagiri) में शनिवार को एक केमिकल फैक्ट्री ( Chemical Factory) में धमाके के बाद भयंकर आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस बड़े हादसे में अब तक तकरीबन 4 लोगों की जान जा चुकी है, साथ ही बताया जा रहा है की व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जो आग में काफी झुलस गया था, अभी फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आपकी जानकारी के बता दे कि यह घटना खेड़ तालुका इलाके में मौजूद केमिकल फैक्ट्री की है। बताया जा रहा है कि जब यहां हादसा हुआ उस समय फैक्ट्री में तकरीबन 50 लोग मौजूद थे, और वह सभी आग लगने के कारण वही फस गए, लेकिन समय रहते हुए सभी लोगों को बचा लिया गया।
आग लगने का मुख्य कारण क्या है ?
रत्नागिरी फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक केमिकल फैक्ट्री ( Chemical Factory) में धमाके का मुख्य कारण बॉयलर में धमाका है, बॉयलर में धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, इसी दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे हैं लोग इसके लपेटे में आ गए। आग में झुलसे कर्मचारियों को इलाज के लिए रत्नागिरी के जिला के नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है।
धमाके की आवाज कितनी दूर तक सुनाई दी ?
केमिकल फैक्ट्री ( Chemical Factory) के आसपास मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि धमाका इतना अधिक जोरदार था कि इसकी आवाज तकरीबन 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाका इतनी तेज था कि फैक्ट्री के आसपास का एरिया काले धुएं से ढक गया। यह देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग को सूचना दी, केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए कुल 8 गाड़ियां लग चुकी है, इसे आप अनुमान लगा सकते हैं कि आप कितनी अधिक भयानक थी। आशंका जताई जा रही है कि हिसाब से में और भी लोगों की जान जा सकती थी, अगर समय रहते लोगो को फैक्ट्री से बाहर ना निकाला जाता। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।