Home सुर्खियां Mahant Kanak Bihari Das Death in Car Accident: नहीं रहे यज्ञ सम्राट महंत...

Mahant Kanak Bihari Das Death in Car Accident: नहीं रहे यज्ञ सम्राट महंत कनक बिहारी दास ! 2007 में कराया था 1008 कुंडीय महायज्ञ

नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश में एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में घुवंशी समाज के गौरव और यज्ञ सम्राट के नाम से प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास जी महाराज का आज सोमवार सड़क हादसे में निधन (Famous Mahant Kanak Bihari Das Passed Away) हो गया है, तो चलिए जानते आखिरकार उनका एक्सीडेंट कैसे और कब हुआ?

Salman Khan Warning on Shahnaz Gill Fans: सलमान ने शहनाज गिल के फैंस को वार्निंग दी, कड़े शब्दों में कहि यह बात!

Who Was Famous Mahant Kanak Bihari Das Death in Car Accident Breaking News in Hindi | नहीं रहे यज्ञ सम्राट महंत कनक बिहारी दास ! 2007 में कराया था 1008 कुंडीय महायज्ञ

Mahant Kanak Bihari Das Death in Car Accident

अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक यह दर्दनाक हादसा आज सुबह  तकरीबन 8:00 बजे हुआ था, जहां पर महाराज अपनी कार में सवार बरमान से छिंदवाड़ा लौट रहे थे, इसी दौरान उनके सामने अचानक एक बाइक आ गई जिसे बचाने के लिए कार को साइड किया गया लेकिन इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में महाराष्ट्र गंभीर चोटे आई, जिसके चलते उनकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।

नहीं रहे यज्ञ सम्राट महंत कनक बिहारी दास ! 2007 में कराया था 1008 कुंडीय महायज्ञ

जानकारी के मुताबिक इस हादसे मे महाराज के साथ एक श्रद्धालुओं की भी मृत्यु हो गई है, जबकि कार ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहा ड्राइवर का इलाज जारी है। महाराज से जुड़े लोगों ने बताया कि वे भव्य नर्मदा पुराण कथा चल रही थी जिसके प्रमुख आयोजन में वह आज शामिल होने वाले थे  लेकिन इससे पहले उनकी सड़क हादसे (Mahant Kanak Bihari Das Death in Car Accident) में मृत्यु हो गई।

अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा?

प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास जी महाराज कार एक्सीडेंट में मृत्यु की खबर सामने आने के बाद  रघुवंशी समाज में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता की वह रघुवंशी समाज के गौरव कहलाते थे, जैसे जैसे लोगों को उनके निधन की खबर लोगो को मिलने लगी काफी संख्या में करेली बरमान के लिए रवाना हो गए।  फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी को सौंप दिया जाएगा, अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Bhopal Power Cut Today News: भोपाल के इन राज्यों में 9 बजे से 3 बजे तक बिजली रहेगी गुल, निपटा ले जरूरी काम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here