Home सुर्खियां Madhya Pradesh’s Shahdol Road Accident News in Hindi | MP शहडोल सड़क...

Madhya Pradesh’s Shahdol Road Accident News in Hindi | MP शहडोल सड़क हादसे 5 लोगों की जान गई, और 36 घायल?

नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश की शहडोल में शादी पार्टी में जा रहे एक मिनी ट्रक के पलट जाने से बड़ा सड़क हादसा हो गया, इस सड़क हादसे में अब तक 5 लोगो की जान जा चुकी है, वही खबर सामने आई है की इस हादसे में लगभग 36 लोग घायल हुए है, कुछ को मामूली चोट आई है, तो कुछ को गंभीर चोटे आई है।

How To Check UP Board Result 2022 Class 10th 12th Step By Step in Hindi |छात्रों के तनाव प्रबंधन के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

MP शहडोल सड़क हादसे 5 लोगों की जान गई, और 36 घायल? | Madhya Pradesh's Shahdol Road Accident News in Hindi | Madhya Pradesh Road Accident CCTV Footage Video
Madhya Pradesh’s Shahdol Road Accident

Madhya Pradesh’s Shahdol Road Accident News in Hindi

मध्य प्रदेश पुलिस ने इस घटना में सूचना देते हुए बताया कि तेजी से चलाए जा रहे मिनी ट्रक के चालक ने यू-टर्न पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण लोगो से भरा ट्रक और यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने ही यह जानकारी साझा की है की इस हादसे में 4 लोगो की जान घटनास्थल पर ही हो चुकी थी, और एक की मृत्यु हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर और दूल्हा  इस हादसे में सुरक्षित बच गए है।

पुलिस ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि मध्य प्रदेश की शहडोल सड़क हादसे (Madhya Pradesh’s Shahdol Road Accident) में लगभग 36 लोग घायल हुए है, लेकिन 6 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को का इलाज बियोहारी इलाके के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बता यह सड़क हादसातेज गति और वाहन के अधिक भार के कारण हुआ है।

Kabul Gurudwara Terror Attack News in Hindi | काबुल गुरुद्वारा आतंकी हमला में इतने लोगो की गई जान!

MP शहडोल सड़क हादसे 5 लोगों की जान गई, और 36 घायल?

मध्य प्रदेश की शहडोल सड़क हादसे (Madhya Pradesh’s Shahdol Road Accident)  उस दौरान हुआ जब लोग शादी समारोह के लिए धोलर से डोल गांव जा रहे थे। जिसमें 5 लोगों की जान चली गई, और 36 घायल हो गए। मध्य प्रदेश पुलिस ने चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज  कर लिया है, और आगे की कारवाही की जा रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Delhi Jal Board Tanker Accident Video | दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने भीड़ को कुचला, 5 लोग घायल, वीडियो देखे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here