Home सुर्खियां Madhya Pradesh Guna Bus Accident News: डंपर और बस के बिच टक्कर,...

Madhya Pradesh Guna Bus Accident News: डंपर और बस के बिच टक्कर, लगी भीषण आग, 13 यात्रियों की जलकर मौत, कई घायल!

नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश से बस एक्सीडेंट की दुखद खबर (Madhya Pradesh Guna Bus Accident News) निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश में बुधवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि  गुना में एक डंपर और यात्रियों से भरी बस की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है और बस में 30 यात्री सवार थे बस गुना से आरोन जा रही थी। डंपर से टकराने के बाद बस में आग लग गई। हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई, आज इतनी भयानक थी इसका आप अनुमान इस बात से लगा सकते हैं कि अभी तक आग में जेल कुछ शवों की पहचान तक नहीं हो पाई है। इनकी पहचान डीएनए परीक्षण से कराई जाएगी। हादसे में 17 लोग घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

South Actor Vijayakanth Death News: कौन थे साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत, जाने करियर और फिल्मो के बारे में !

Madhya Pradesh Guna Bus Accident News: Collision between dumper and bus, massive fire, 13 passengers burnt to death, many injured! | मध्यप्रदेश में भीषण हादसा, डंपर से टकराकर बस में लगी आग

Madhya Pradesh Guna Bus Accident News

मध्य प्रदेश के गुना बस और डंपर की टक्कर खबर सामने आने के बाद कहां जा रहा था कि हादसे में 7 यात्रियों की जान चली गई है, लेकिन बाद में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता चला गया। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाकर बस में लगी आग पर नियंत्रण पाया गया।

Video of Woman Beating Husband Goes Viral: अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर पति की करी पिटाई!

डंपर और बस के बिच टक्कर, लगी भीषण आग, 13 यात्रियों की जलकर मौत, कई घायल!

आग बुझाने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा बस में जल चुके शवों को बाहर निकाला गया, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने गुना में हुए बस हादसे पर शोक जताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मुआवजा राशि देने का एलान किया है। वहीं, घायलों के मुफ्त इलाज के साथ ही सभी को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि देने का एलान भी सीएम मोहन यादव ने किया है।

Schools Closed in Hathras District of UP News: हाथरस जिले में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, जारी हुआ आदेश! यहाँ देखें विवरण।

बस निकली बीजेपी नेता की!

डीएम तरुण राठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बस और डंपर की टक्कर होने के बाद बस पलट कर सड़क के किनारे गिर पड़ी और उसमें भीषण आग लग गई। जिसके कारण कई यात्री आग में ही जल गए। आग लगने के कारण कई यात्री बस से बाहर नहीं निकल पाए। जो बचकर निकले, उनको प्रशासन ने तत्काल अस्पताल भेजा।आग को बुझा कर क्रेन की सहायता से बस को सीधा किया गया। डंपर के मालिक और डंपर की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।  बस सिकरवार ट्रैवेल्स की थी और ये बीजेपी के एक नेता की बताई जा रही है। देश दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

India Covid Update News in Hindi: देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की क्या स्थिति? अब तक कितने लोगों की गई जान?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here