नमस्कार दोस्तों, बीते दिनों पहले लखनऊ से एक वीडियो सामने आई थी जिसके सामने आने के बाद बवाल मच गया था, और यह वाला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसा की आप सभी को मालूम है लखनऊ के लुलु मॉल का उद्घाटन हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और एक विवाद खड़ा हो गया है, मॉल में कुछ मुस्लिमों द्वारा नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद अब हिंदू महासभा ने यहां सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा-लुलु मॉल में आज शाम 6 बजे सुंदरकांड का पाठ करने जा रहे है, इस एलान के होने के बाद लखनऊ पुलिस सतर्क हो गई है। वही खबर यह भी सामने आ रही है की मॉल प्रबंधन ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है।
Lulu Mall Namaz Controversy Latest News in Hindi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जुलाई 2022 को लुलु मॉल का उद्घाटन किया था।लुलु ग्रुप के एमडी एमए यूसुफ अली हैं, जो अरब के बड़े कारोबारी हैं। उद्घाटन के मात्र 2 दिन बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ मुस्लिम युवक लुलु मॉल में नमाज पढ़ रहे है। स्कूल घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने एतराज जताया और कहा की यहां मॉल के नाम पर मस्जिद बनाई गई है। विवाद को तूल पकड़ते देख मॉल प्रबंधन ने सुशांत गोल्ड सिटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है।
Shocking Visuals from LULU Mall inaugrated by CM Yogi & Rajnath Singh😱
Muslims are openly offering Namaz inside🤲
I had tweeted some days back that All Male Employees in this Mall are 🤲 while All Female Employees are Hindu🚩pic.twitter.com/IUvvHPqkiD
— The Analyzer (@Indian_Analyzer) July 13, 2022
लखनऊ लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर FIR, हिंदू संगठन मॉल में सुंदरकांड का पाठ करेंगे!
लखनऊ के लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे है जो भी मुस्लिम युवा की मॉल में नमाज पढ़ रहे हैं उनमें से कोई भी हमारा कर्मचारी नहीं है, इसकी हमने अच्छे से जांच की है। सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने वाले लोगों की पहचान कराने के लिए जांच कराई जा रही है। मॉल में संगठित, धार्मिक या प्रार्थना की किसी प्रकार की अनुमति नहीं है, और आगे से ऐसा फिर कभी न हो इसका ध्यान रखा जायेगा।
What is the problem of LULU Mall Management?
Yesterday, an FIR was lodged for offering Open Namaz on the Mall premise & Today Morning, Another video has surfaced which is said to be of yesterday Night.
Muslim men are again offering Namaz in the video.pic.twitter.com/cXDPjcDvwS
— The Analyzer (@Indian_Analyzer) July 15, 2022
इस विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया है जिसके बाद लखनऊ पुलिस एक्टिव हो गई है, और लुलु मॉल के आसपास भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है, वही दूसरी तरफ हिंदू संगठनों से बातचीत चल रही है, और नमाज पढ़ने वाले सभी लोगो पर एफ.आई.आर दर्ज करा दी गई है।
80% मुस्लिमों और 20% हिंदू लड़कियों को नौकरी पर रखा
इसी बिच एक खबर और सामने आइ है जो की हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास से जुड़ी हुई है, उन्होंने आरोप लगाया हैलुलु मॉल एशिया का सबसे बड़ा मॉल है, जिसमे 80% मुस्लिमों को नौकरी पर रखा गया है। 20% हिंदू लड़कियों को रखा है, किसी भी मुस्लिम लड़की को नौकरी पर नहीं रखा गया है, लेकिन इस आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले दिनों में ही सामने आ पायेगा। इस पुरे विवाद पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।