Home सुर्खियां लोकसभा चुनाव का 5वां चरण : 7 राज्य की इन 51 सीटों...

लोकसभा चुनाव का 5वां चरण : 7 राज्य की इन 51 सीटों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव का 5वां चरण : 7 राज्य की इन 51 सीटों पर होगा मतदान-  लोकसभा चुनाव 2019 के चार चरण के चुनाव सम्पूर्ण हो चुके है और अब 6 मई को पांचवे चरण के चुनाव होंगे| बता दें की लोकसभा इलेक्शन फिफ्थ फेज में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डालें जाएँगे| इन सात राज्यों की इतनी सीटों पर कल डालें जाएँगे वोट उत्तर प्रदेश की 14, मध्य प्रदेश की 7, बिहार की 5, राजस्थान की 13, झारखंड की 4, जम्मू-कश्मीर की 2, बंगाल की 7 सीटों| यह फेज बीजेपी के लिए काफी अहम है, क्योंकि पिछले बार के चुनाव में भाजपा को इन राज्यों की अधिकतर सीटों पर जीत हासिल हुई थी| एक बार फिर बीजेपी के सामने इन सीटों पर जीत हासिल करने की चुनौती होगी|

lok sabha election

पांचवे चरण की सभी सीटों पर साल 2014 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी, केवल उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीटों को छोड़कर| राजस्थान की 13 सीटों पर ब्ज्प ने अपना परचम लहराया था| ऐसी क्रम में मध्य प्रदेश की साथ सीटों पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी| बिहार की इन चारों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीते थे| इस लिहाज से देखा जाए तो बीजेपी के लिए लोकसभा पांचव चरण का चुनाव काफी कड़ा रहने वाला है| इस चरण की सभी सीटों पर उसे फिर से जीत हासिल करने की बड़ी चुनौती होगी|

लोकसभा चुनाव 2019

उत्तर प्रदेश में सपा और बीएसपी का गठबंधन जहां कई सीटों पर बीजेपी के लिए खतरा बन गया है तो वहीं राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस में उत्साह दिख रहा है. हालांकि जमीन पर बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे के दम पर तगड़ी टक्कर देती हुई दिख रही है| बात करें बिहार की तो यहां पर बीजेपी+जेडीयू+एलजेपी का गठबंधन वोट प्रतिशत के हिसाब से काफी आगे है|

झारखंड में भी बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन बीच सीधा मुकाबला है| पिछले चुनाव में बीजेपी ने झारखंड में 14 में से 13 सीटें जीती थी| लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी को जीत के लिए थोड़ी ज्यादा मशकत करनी पड़ेगी| मीडिया न्यूज़ के पोल्स के अनुसार दोनों पार्टियों के बीच 50-50 का मुकाबला है| वहीं बात करें पश्चिम बंगाल की तो बीजेपी को इस राज्य से बहुत उम्मीदें हैं|

कहां किन सीटों पर 6 मई को होगा चुनाव

राजस्थान : दौसा, नागौर, गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर
उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
मध्य प्रदेश : टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
बिहार : मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, सीतामढ़ी
झारखंड : कोडरमा, रांची, खूंटी, हजारीबाग
जम्मू-कश्मीर : लद्दाख, अनंतनाग (सिर्फ शोपियां जिले में वोटिंग)
बंगाल : बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here