Home सुर्खियां Lokmanya Tilak Express Train Accident Live News Update: ओडिशा के कटक में...

Lokmanya Tilak Express Train Accident Live News Update: ओडिशा के कटक में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उत्तरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, कई यात्री घायल

Lokmanya Tilak Express Train Accident Live News Update: ओडिशा के कटक में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उत्तरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, कई यात्री घायल ओडिशा के कटक निर्गुन्डी में आज सुबह मालगाड़ी और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की टक्कर की वजह से ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरने की खबर है। इस हादसे की शुरूआती वजह घने कोहरे को बताया जा रहा है। इस हादसे में अब तक 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है। इनमें से पांच यात्रियों की हालत काफी गंभीर बताई बनी हुई है। इस हादसे में घायल हुए यात्रियों का इलाज कटक के श्री रामचंद्र भंज मेडिकल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Lokmanya Tilak Express Train Accident Live News Update: ओडिशा के कटक में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उत्तरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, कई यात्री घायल

Lokmanya Tilak Express Train Accident Live News Update

इस दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और इनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जार कर दिया है। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, “चूंकि ट्रेन मुंबई से शुरू हुई थी, इसलिए हमने अतिरिक्त हेल्पलाइन की स्थापना की, ताकि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के रिश्तेदारों को अपडेट मिल सके।”

ये हेल्पलाइन सेवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), मुंबई में दादर और LTT और पड़ोसी ठाणे और कल्याण स्टेशनों पर उपलब्ध हैं।

हेल्पलाइन नंबर CSMT- 55993 (रेलवे नंबर) हैं

और 022-22624040, दादर- 57390and 022-24114836, LTT- 62606

और 022-25280005, ठाणे- 61290 और 022-25334840, और कल्याण-

63360 और 0251-2311499। दादर- 57390 और 022-24114836, LTT- 62606 और 022-25280005, ठाणे- 61290 और 022-25334840, और कल्याण- 63360 और 0251-2311499।

रेल दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेलवे की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक यह दुर्घटना घने कोहरे की वजह से हुई। पूर्वतट रेलवे की ओर से जारी ब्रीफिंग में कहां जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह ट्रेन एक मालगाड़ी के गार्ड के डिब्बे से टकरा गई।

जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, 400 कियोस्क लगाने की दी गई अनुमति

उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है जिसकी वजह से हवाई और रेल यातायात पर इसका काफी असर देखने को मिला है। आज हुए रेल हादसे को भी कोहरे वजह बताया जा रहा है। कोहरे की वजह से कई ट्रेन देरी से चल रही है तो वही कई ट्रेनों को तो रद्द तक करना पड़ा है। इनमें ज्यादातर गाड़ियों को गुरुवार के लिए पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि कुछ गांड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं. जिन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है, उनमें एक्सप्रेस, पैसेंजर और सुपर फास्ट ट्रेनों के साथ कुछ स्पेशल गाड़ियां भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here