नमस्कार दोस्तों, मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई में 25 मंजिला इमारत में एक लिफ्ट के गिरने से 20 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक यह दर्दनाक हादसा पूर्वी मुंबई में स्टेशन रोड पर स्थित सिद्धिविनायक सोसाइटी में दोपहर 1.30 बजे हुआ है। इस हादसे के बाद सोसाइटी में दहशत का माहौल बना हुआ है, तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते है।
Jeremy Renner Accident News and Health Update | जेरेमी रेनर का एक्सीडेंट कैसे हुआ ?
Siddhivinayak Society Lift Accident in Mumbai News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग्राउंड फ्लोर पर कांच की लिफ्ट गिरने से कम से कम चार लोग उसमें फंस गए है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह लिफ्ट का दरवाजा खोलो। बताया जा रहा है लिफ्ट में फंसे तीन लोग खुद लिफ्ट से बाहर निकल आए थे। लेकिन चौथे व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन सुरक्षित रूप से युवक को बाहर निकाल दिया गया है।
Hello officials one year old SRA building SCAM of vikhroli west corrupt officers allowed this,builder allowed this there are 300 houses help them.Registered society got there private flats there is no society for this building. Siddhivinayak Building girne ke badh math aana 🙏🏾 pic.twitter.com/foneaG6KCD
— vinesh shetty (@vineshshetty) January 5, 2023
मुंबई में 25वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत
बीएमसी के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लिफ्ट में घायल हुए चौथे युवक को घाटकोपर के नगर निगम द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल उपचार के लिए एडमिट करा दिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने अपने प्राण त्याग दिए और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
किसकी लापरवाही है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिफ्ट गिरने का यह पहला मामला नहीं है इस प्रकार के कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है, जिसमे कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस हादसे के पीछे किसकी लापरवाही है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है, आरोपी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।