Home सुर्खियां Leaked Data of Dominos India Users News in Hindi – डोमिनोज पिज़्जा...

Leaked Data of Dominos India Users News in Hindi – डोमिनोज पिज़्जा के यूजर का डेटा लीक हुआ !

दोस्तो आज हमारे पास आपके लिए डोमिनोज पिज़ा से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर है, जोकि आज हम आपको बताने वाले हैं। डोमिनोज पिज़्जा के यूजर का डेटा लीक होने की खबर सामने आ रही है। ये डेटा लीक हैकर्स द्वारा किया गया है, जोकि अब गूगल के सर्च इंजन पर भी शो हो रहा है। अब इस डेटा में यूजर की क्या क्या जानकारी दिख रही है वो आज हम आपको बताने वाले हैं। डोमिनोज एक बहुत बड़ी चैन है, लेकिन इस तरह की खबर आने से पूरी कंपनी की इमेज पर बुरा पड़ता है।

जाने-माने लोगो का Twitter Account Hack: कैसे अपना टि्वटर अकाउंट हैक होने से बचाए ?

Leaked data of Dominos India users now available on search engine created by hacker news in hindi, Dominos Pizza Data Hack News, डोमिनोज पिज़्जा के यूजर का डेटा लीक हुआ

Leaked Data of Dominos India Users News in Hindi

जो भी यूज़र्स है उनके फ़ोन किया, ईमेल आईडी डिटेल और पेमेंट जानकारी के साथ साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड डिटेल सब कुछ लीक हो गया है। डोमिनोज एक पॉपुलर ब्रांड है लेकिन एक बार फिर डेटा लीक होने की वजह से सुर्खियों में दिखाई दे रहा है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट का कहना है कि 18 करोड़ डेटा का आर्डर डार्क वेब पर दिखाई दे रहा है। एक बार फिर से बताना चाहते हैं कि जो डाटा लीक हुआ है उसमें ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर और यहाँ तक की GPS लोकेशन भी शामिल है। अगर आप भी डोमिनोज से आर्डर करते हैं तो थोड़ा सावधान रहिये।

WhatsApp अकाउंट हो रहे हैं Hack, कैसे बचे Hackers से पढ़े खबर

यहाँ पर आज सबसे पहले आप सभी को डोमिनोज डेटा लीक खबर के बारे में जानकारी पहुचाई जा रही हैं। फरवरी में भी एक ऐसी ही खबर आई थी जिसमे जिन्होंने मोबीवीक का डेटा लीक किया था उसी टीम ने डोमिनोज का भी डेटा लीक किया है। हमारी ये जानकारी उपलब्ध डेटा को जोड़कर आपके सामने लाई गई है। विस्तार में क्या घटना है आज आपको सबसे पहले बताई गई है। आखिरी में यही कहना चाहते हैं कि अगर आपको भी ये लीक डेटा वाली जानकारी अच्छी लगी है तो लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद।

Conclusion

यहाँ पर आपको डोमिनोज डेटा लीक मामले के बारे में सारा कुछ बताया गया है। डेटा में क्या क्या लीक हुआ वो सब कुछ आपको सबसे पहले बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here