Home सुर्खियां LADAKH TURTUK SECTOR ROAD ACCIDENT NEWS | लद्दाख में 26 जवानों से...

LADAKH TURTUK SECTOR ROAD ACCIDENT NEWS | लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिरी, 7 जवानों की मौत, पीएम ने जताया शोक

नमस्कार दोस्तों, लद्दाख से एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिर गई है, इस दर्दनाक हादसे में सेना के 7 जवानों की जान चली गई है, साथ ही कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए है। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, थल सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी जिसके मुताबिक सभी घायलों और मृतकों की डेड बॉडी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कई जवानों को गंभीर चोटें आई है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।

LADAKH TURTUK SECTOR ROAD ACCIDENT NEWS | In Ladakh, a bus filled with 26 soldiers fell into the river, and 7 soldiers died, लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिरी, 7 जवानों की मौत
LADAKH TURTUK SECTOR ROAD ACCIDENT NEWS

LADAKH TURTUK SECTOR ROAD ACCIDENT NEWS

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिरने से हुए गंभीर रूप से घायल जवानों की मदद के लिए एयर फोर्स से भी संपर्क साधा गया है, जिसके बाद घायल जवानों के इलाज के लिए वेस्टर्न कमांड भेजा गया। सेना की बस किन कारणों से सड़क से फिसल नदी में जा गिरी अभी तक इसका मुख्य कारण नहीं पता चल पाया। इसी के साथ सीना की ओर से इस हादसे पर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं है। अभी यही जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी।

लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिरी, 7 जवानों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सड़क हादसा लेह जिले के नुब्रा क्षेत्र में थोइसे से करीब 25 किमी दूर स्थित तुकतुक सेक्टर में सुबह करीब 9:00 हुआ था। बताया जा रहा है लो जवानों का यह दल अपने ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित फॉर्वर्ड लोकेशन की ओर जा रहा है की जवानों का यह दल अपने ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित फॉर्वर्ड लोकेशन की ओर जा रहा था। अभी तो जानकार निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक सड़क से नदी की गहराई करीब 60 फीट है।

इस हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है, वह अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि ‘लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.’ देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here