Home सुर्खियां Kota Coaching Teacher Saurabh Saxena Death: टीचर को चलती बाइक पर आया...

Kota Coaching Teacher Saurabh Saxena Death: टीचर को चलती बाइक पर आया हार्ट अटैक, पढ़ने के बाद कुछ ही मिनट में गई जान

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान के शिक्षा का हब कहे जाने वाले कोटा से दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कोटा शहर में गुरुवार को कोचिंग टीचर की चलती आने से मृत्यु हो गई। महावीर नगर तृतीय निवासी सौरभ सक्सेना (40) दोपहर 11:30 बजे लैंडमार्क स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ाकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वह दादाबाड़ी चौराहे बाइक समेत जमीन पर गिर पड़े। सूचना पर पुलिस और परिजनों की मदद से सौरभ को दादाबाड़ी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी लेकर गए जहां उनकी मृत्यु के डॉक्टरों ने पुष्टि कर दी डॉक्टर में डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया है।

Cheeni Kum Actress Swini Khara Wedding: चीनी कम एक्ट्रेस ने की शादी, फैंस के रिएक्शन से सभी को किया हैरान!

Rajasthan Kota coaching teacher Saurabh Saxena dies of heart attack on moving bike News in Hindi | टीचर को चलती बाइक पर आया हार्ट अटैक, पढ़ने के बाद कुछ ही मिनट में गई जान

Kota Coaching Teacher Saurabh Saxena Death

बताया जा रहा है कि सौरभ सक्सेना सुबह 9:00 के आसपास कोचिंग के लिए निकले थे, करीब 11:15 पर किसी ने फोन कर संस्थान को सौरभ को अटैक आने की जानकारी दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने परिजनों को बताया कि दादाबाड़ी चौराहे पर गणेश जी मंदिर के निकट सौरभ को बाइक चलाते समय घबराहट महसूस होने लगी, इसके बाद बाइक को साइड में खड़ा किया गया और वह दीवार के किनारे खड़े हो गए और फिर जमीन पर बैठ गए।

BJP Releases Theme Song Review: 2024 चुनाव के लिए BJP ने जारी किया अपना थीम सॉन्ग, मोदी की गारंटी है, ये गारंटी पूरा होने की गारंटी है…

टीचर को चलती बाइक पर आया हार्ट अटैक, पढ़ने के बाद कुछ ही मिनट में गई जान

मौके पर मौजूद लोगों ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को बुलाकर सौरभ को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक सौरभ अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था और अविवाहित था। जब यह जानकारी कोचिंग सेंटर को मिली तो किसी को भी विश्वास नहीं हुआ छात्र हैरान और परेशान है जो कुछ समय उन्हें पढ़ा रहे थे और अब उनकी मृत्यु हो चुकी है।छात्रों के लिए विश्वास करना मुश्किल था लेकिन इसके बावजूद छात्रों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

हार्ट अटैक से क्यों जा रही है लोगो की जान?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हार्ट अटैक के कारण मृत्यु का यह पहला मामला नहीं है इस प्रकार की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। हार्ट अटैक के कारण मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक के कारण नौजवानों की मृत्यु काफी अधिक हुई है। जो की काफी चिंता का विषय है, विशेषज्ञों का मानना है कि खान पान सही न होने के कारण और खराब लाइफस्टाइल के कारण इस प्रकार के मामले देखे जा रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Aamrapali Dubey Video New Controversy: दिन-दहाड़े गोली मारने की धमकी! आम्रपाली दुबे ने दिखाया अजीबोगरीब रूप, यूजर्स हुए डरे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here