हेलो दोस्तों नमस्कार, जैसा की आप सभी को मालूम है काफी लंबे समय से देश में किसान आंदोलन चल रहा है। लेकिन आज किसान नेता राकेश टिकैत ने एक ऐलान किया है कि इस बार तकरीबन 40 लाख किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ संसद भवन का घेराव करेंगे। राकेश ने सभी किसानों को मार्च के लिए तैयार रहने के लिए कहां है, अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी ले बता दे की टिकैत राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।
किसान आन्दोलन शायरी | Farmer (kisan) Protest Shayari Status Quotes in Hindi
राकेश टिकैत मंगलवार को कहते हैं कि ‘अगर केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो इस बार आह्वान संसद घेरने का होगा और वहां चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे।’ साथ ही साथ उन्होंने सभी किसानों को दिल्ली जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहां है।
इसके अलावा राकेश टिकैत कहते हैं कि ‘कान खुल कर सुन ले दिल्ली, ये किसान भी वही हैं और ट्रैक्टर भी वही होंगे। अबकी बार आह्वान संसद का होगा। कहकर जाएंगे संसद पर। इस बार चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे।’ साथ ही साथ राकेश कहते हैं कि इंडिया गेट के नजदीक पार्कों में सभी किसान खेती करेंगे, फसल लाएंगे। राकेश की ओर से अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई तारिक को फिक्स नहीं किया है, की यह कार्यक्रम किसान कब करेंगे। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।