Home सुर्खियां Khalistani Terrorist Lakhbir Singh Rode Death in Pakistan: भिंडरावाले के भतीजे लखबीर...

Khalistani Terrorist Lakhbir Singh Rode Death in Pakistan: भिंडरावाले के भतीजे लखबीर सिंह की दिल का दौरा पड़ने से पाकिस्तान में मौत?

नमस्कार दोस्तों, हिंदू राष्ट्र (भारत) के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की  खालिस्तानी चरमपंथी और जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे लखबीर सिंह रोडे की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से पाकिस्तान में मौत हो गई।बता दे की लखबीर सिंह रोडे को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के तहत “व्यक्तिगत आतंकवादी” के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, इसके बाद वह पाकिस्तान चला गया था। अनेक मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि लखबीर सिंह के छोटे भाई और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने कहा है कि उनका भाई पाकिस्तान में मर गया है। हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने पंजाब के मोगा जिले में एक आतंकवादी की ज़मीन जब्त करने का आदेश जारी किया था।

इसे भी पढ़े – CID Fame Dinesh Phadnis Death News: नहीं रहे CID फेम फ्रेड्रिक्स, 57 साल की उम्र में दिनेश फड़नीस का हुआ निधन

Khalistani Terrorist Lakhbir Singh Rode Death

Khalistani Terrorist Lakhbir Singh Rode Death in Pakistan

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) की स्थापना 1984 में की गई थी, यह कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में काफी एक्टिव है, लेकिन इसके मुख्य नेता पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है।अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक ISYF एक एक्टिव आतंकवादी संगठन था और इसका लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे इस्लामी चरमपंथी आतंकवादी संगठनों से भी संबंध थे।

इसे भी पढ़े – Terrorist Mullah Bahaur Shot Dead in Pakistan: पाकिस्तान में एक और भारत विरोधी की हत्या, कौन था मुल्ला बाहौर?

भिंडरावाले के भतीजे लखबीर सिंह की दिल का दौरा पड़ने से पाकिस्तान में मौत?

इस संगठन को 22 मार्च 2002 को आतंकवाद निरोधक अधिनियम (पोटा) के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया था।  भारत में प्रतिबंध होने के अलावा इस संगठन को साल 2001 में ब्रिटेन में भी प्रबंध कर दिया गया था, ब्रिटेन द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद इस संगठन ने अपना नाम बदलकर सिख फेडरेशन रख लिया था।

कौन था लखबीर सिंह रोडे?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आतंकवादी गतिविधियों ISYF की संलिप्तता के कारण  और विभिन्न आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध होने के कारण इन पर कई कार्रवाई की गई, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगे। लखबीर सिंह रोडे की मौत ने पाकिस्तान में उत्पन्न होने वाले चरमपंथी समूहों के खिलाफ एक बड़ी चुनौती पैदा की है। इससे प्रभावित क्षेत्रों में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हमें उनकी गतिविधियों से निपटने और उन पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए मजबूत वैश्विक प्रयासों की आवश्यकता है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े – Khalistani Terrorist Arrested in Canada: कनाडा में मंदिरों पर खालिस्तानी और भारत विरोधी नारे लिखने वाले खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here