Home सुर्खियां kerala Uthra Murder Case News in Hindi – पत्‍नी को कोबरा से...

kerala Uthra Murder Case News in Hindi – पत्‍नी को कोबरा से डसवाकर मार डाला था! जाने पूरा मामला !

आज की जानकारी केरेला से है जहां पर एक पति ने पत्नी को साँप से कटवा दिया। ऐसा होने पर पत्नी मृत्यु हो गई। इस मामले में कोर्ट ने पति को दोषी माना है। केस की सजा का ऐलान आज यानी कि 13 अक्टूबर को होना है। ऐसा माना जा रहा है की पत्नी दिव्यांग थी जिसको कटवाने के लिए पति 2 कोबरा लेकर आया था। चलिए जानते हैं कि दरअसल हुआ क्या था। यह मामला केरल के कोल्‍लम का है। 7 मई 2020 को उथरा नाम की महिला नींद में कोबरा ने कथिक तरीके से काट लिया था।

Kerala Uthra Murder Case Husband Sooraj found guilty of killing Uthra using Cobra Snakebite Murder News in Hindi | पत्‍नी को कोबरा से डसवाकर मार डाला था! जाने पूरा मामला !

kerala Uthra Murder Case News in Hindi

अभियोजन पक्ष ने पत्नी के मौत का जिम्मेदार पति को ठहरा दिया। आरोपों के मुताबिक पति ने ही कमरे में कोबरा छोड़ दिया था और उसी ने कोबरा से पत्नी को डसवाया था। आरोपी पति का नाम सूरज बताया जा रहा है। सोने से पहले पति ने अपनी पत्नी को नींद की गोलियां दी थी। इस मर्डर को स्नेक बाइट मर्डर बोला जा रहा है। घटना के बाद 24 मई को सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसा बोला जा रहा है की सूरज ने दो बार सांप वाले से पैसे देकर सांप खरीदे थे।

पत्‍नी को कोबरा से डसवाकर मार डाला था!

सूरज ने पहले भी पत्नी को सांप से मारने की कोशिश की थी लेकिन वह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई। इस मामले में सपेरे को आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन बाद में सपेरा मुकदमे में सरकारी गवाह बन गया। कोर्ट में सपेरे ने सूरज को सांप देने की बात कबूल की। सोमवार 11 अक्टूबर को सूरज को धारा 302, 307, 328 और 201 के तहत दोषी ठहराया गया। आज 13 अक्टूबर को सूरज को सजा सुनाई गई है। पुलिस का ऐसा कहना है कि अपराधी ने यह सब पैसे के लिए किया था।

सूरज को दहेज में भारी मात्रा में सोना और पैसा मिला था। लेकिन वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं था। उसको और पैसे चाहिए थे और वह अपने लिए दूसरा जीवनसाथी चाहता था। सोमवार की सुबह सूरज को पुलिस के सुरक्षा घेरे में कोर्ट में लाया गया। कोर्ट में सुबह से ही भारी मात्रा में भीड़ जमा थी। कोर्ट के गलियारे भी खचाखच भरे हुए थे। हर किसी को सनवाई जानने की जल्दी थी। सूरज को मौत की सजा देने की अपील की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here