Home सुर्खियां Muslim Students Win Online Ramayana Quiz Competition | दो मुस्लिम छात्रों ने...

Muslim Students Win Online Ramayana Quiz Competition | दो मुस्लिम छात्रों ने जीती रामायण ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता!

नमस्कार दोस्तों, केरल से एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की केरल के मलप्पुरम के दो मुस्लिम छात्रों (बासित और जाबिर) ने रामायण ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता जीतकर लोगों को हैरान कर दिया है।आपको बता दे की महान महाकाव्य के गहन ज्ञान ने बासित और जाबिर को विजेता बनाने में मदद की है। बताया जा रहा है की इस प्रतियोगिता का आयोजन दिग्गज प्रकाशक कंपनी डीसी बुक्स ने किया था।तो चलिए विस्तार में खबर पढ़ते है।

Temple Mahant Murdered In Bijnor UP News in Hindi | बिजनौर के मंदिर में महंत की हत्या, डंडे पीट-पीटकर की हत्या!

Kerala Muslim Students Basit and Jabir Win Online Ramayana Quiz Competition News in Hindi | Winning Ramayana Quiz Helps Islamic Students | दो मुस्लिम छात्रों ने जीती रामायण ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता!
Kerala Online Ramayana Quiz Competition

Muslim Students Win Online Ramayana Quiz Competition

अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दोनों मुस्लिम छात्र (बासित और जाबिर) उत्तरी केरल जिले के वलांचेरी में केकेएसएम इस्लामिक एंड आर्ट्स कॉलेज के छात्र हैं। जब विजेता बनने के बाद मीडिया ने बातचीत की तो उन्होंने बताया की वे बचपन से महाकाव्य के बारे में जानते थे।उन्होंने वाफी पाठ्यक्रम में शामिल होने के बाद रामायण और हिंदू धर्म के बारे में गहराई से पढ़ना और सीखना शुरू कर दिया था।

राम भगवान से हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए – जाबिर

मुस्लिम छात्र जाबिर ने कहा की ‘सभी भारतीयों को रामायण और महाभारत महाकाव्यों को पढ़ना और सीखना चाहिए क्योंकि वे देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास का हिस्सा हैं। मेरा मानना है कि इन ग्रंथों को सीखना और समझना हमारी जिम्मेदारी है। राम को अपने पूज्नीय पिता दशरथ से किए गए वादे को पूरा करने के लिए अपने राज्य का भी त्याग करना पड़ा। सत्ता के लिए अंतहीन संघर्षों के दौर में रहते हुए, हमें राम जैसे पात्रों और रामायण जैसे महाकाव्यों के संदेश से प्रेरणा लेनी चाहिए।’

मुस्लिम कट्टरपंथियों को लग सकती है मिर्ची

केरल के मलप्पुरम के दो मुस्लिम छात्रों (बासित और जाबिर) ने  ऑनलाइन रामायण ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता जितने के बाद सबका ध्यान अपने ओर आकर्षित किया है, और अब इन दोनों छात्रों की काफी तारीफे हो रही है और अब यह सुर्खियों में बने हुए है, लेकिन वही अब इससे मुस्लिम कट्टरपंथियों को मिर्ची भी लगने वाली है जैसा की हाल ही में “हर हर शंभू” भजन गाने वाली फरमानी नाज को जान से मरने की धमकिया मिलने लगी थी। आप इन दोनों छात्रों के बारे में क्या कुछ कहना चाहगे ? कमेंट करके जरूर बताये। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here