Home सुर्खियां 150 Electric DTC in Delhi | केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों...

150 Electric DTC in Delhi | केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही बस में सफर भी किया!

नमस्कार दोस्तो, आज की खबर दिल्ली के लोगो के लिए बेहतरीन है। दिल्ली सरकार ने आज यानि मंगलवार को दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रॉनिक डीटीसी (DTC) बसों को हरी झंडी दिखाई। अब से यह नयी इलेक्ट्रॉनिक बसों दिल्ली की सड़को दौड़ती हुई नज़र आएगी।

150 Electric DTC in Delhi | Kejriwal flagged off 150 electric DTC buses and also traveled in the bus! | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही बस में सफर भी किया

150 Electric DTC in Delhi | दिल्ली की सड़को पर दौड़ेगी इलेक्ट्रॉनिक बसें

आज दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी बस डिपो से 150 इइलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई, और उनको रवाना किया। इस पुरे कार्यकर्म के दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। इतना ही नहीं बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और परिवहन मंत्री ने खुद एक बस की सवारी भी की। दोनों साथ में राजघाट बस डिपो तक गए, इसके बाद दोनों ने बस के दौरान की गई यात्रा के अनुभव को साँझा किया। इसके साथ ही उन्होंने तीन दिनों तक जनता के लिए बस में यात्रा मुफ्त कर दिया है।

केजरीवाल का बयान

बसों को रवाना करने के बाद केजरीवाल ने कहा की अब हम कह सकते है की दिल्ली में प्रदूषण बहुत कम है, जिसके पीछे की कई वजह उन्होंने बताया। उनका कहना है यदि धीरे-धीरे बसे इलेक्ट्रिक होती जाएगी तो प्रदूषण भी कम होता जायेगा। प्रदूषण कम करने की दिशा में यह एक अच्छी पहल है। साथ ही 3 इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस डिपो का भी शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने कहा की हमने आज 150 बसों को लॉन्च किया है, अगले महीने 150 बसे और जोड़ी जायेंगी। हमारा उद्देश्य एक साल  भीतर 2000 से अधिक इलेक्टिक बसे लॉन्च करना है। आने वाले 10 सालो में दिल्ली सरक़ार 1862 करोड़ रूपये खर्च कर रही है जिसमे 150 करोड़ केंद्र सरकार दे रही है।  दिल्ली सरकार इन बसों के माध्यम से वो ई-वाहनों की संख्या को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

ई-बसों में मिलेगी नयी सुविधाएं

इन सभी इलेक्टिक बसों में आपको सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन के साथ दिव्यांगों के लिए रैंप उपलब्ध रहेंगे। इन बसों की देखभाल के लिए 3 बस डिपो बनाए गए है, जोकि मुंडेलकलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में स्थित है। और भी इलेक्टिक बस डिपो पर काम किया जा रहा है।

दिल्ली के किन इलाकों में चलेगी ये बसे (Electric Bus Route Details)

ये इलेक्ट्रॉनिक बसे दिल्ली की प्रमुख सड़को दौड़ती नज़र आने वाली है। यह दिल्ली के रिंग रोड, रुट नं.502 मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच, IP डिपो, सीपी, सफरजंग, साउथ एक्सटेंशन, जंगपुरा, इंडिया अगते के रुट पर चलती हुई मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here