Home सुर्खियां Kashi Seven Apps Review in Hindi: किसान से लेकर आम आदमी सभी...

Kashi Seven Apps Review in Hindi: किसान से लेकर आम आदमी सभी इस्तामल कर सकेंगे इन 7 सरकारी एप्लीकेशन को

Kashi Seven Apps Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाली है काशी (Kashi) से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के बारे में, कोरोनावायरस महामारी की बात से रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए सरकार सात  एप्लीकेशन लाने जा रही है। इन एप्लीकेशन को डिवेलप करते समय किसान, मजदूर एवं आम आदमी को ध्यान में रखा जायेगा, ताकि सभी वर्ग के लोग एप्लीकेशन के इस्तेमाल कर सकें और इनका सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुंच सके। ज्यादातर इन अप्लीकेशन का काम हो चूका है, बीते तीन दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वम इन सातो अप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है, बताया जा रहा है की मोदी जी ने खुद सात घंटे से अधिक समय तक इनकी समीक्षा की है। जिस समय इन सभी एप्प की समीक्षा की जा रही थी, उस दौरान नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और आइटी व इलेक्ट्रॉनिक्स सचिव सभी मौजूद थे। इन अप्स में केवाईसी सेतु, काशी, उन्नति, स्वस्थ, यूलिप, कृषिनीव एवं समशिक्षा जैसे कार्यो पर आप्लिकेशन का निर्माण किया गया है।

Government Banned 47 New Chinese Apps in India: PUBG गेम पर भी लग सकता प्रतिबंध

From farmer to common man, these 7 government applications will be able to use, PM Narendra Modi, Mobile App, Kashi App, Niti Aayog, Tech Hindi News
Kashi Seven Apps Review in Hindi

सबसे पहले हम बात कर लेते है “केवाईसी सेतु” के बारे में, जैसा की नाम से ही स्पष्ट हो रहा है की इसमें केवाईसी से सम्भंदित कुछ होने वाला है लेकिन अभी भी आपको समज नहीं आया है तो हम आपको बता दे की बिना दस्तावेज दिखाए नो योर कस्टमर (केवाईसी) की प्रक्रिया डिजिटल तरीके से पूरी करने के लिए केवाईसी सेतु आप्लिकेशन को मनाया जा रहा है। कल यानि मंगलवार को नीति आयोग के ओफ्फिकल ट्विटर अकाउंट से यह जानकरी दी गई, जिसमे बताया गया की अगर आपको इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी हो तो उन सभी दस्तावेज को फिर से आपको बैंक को दिखाना होता है, जबकि यह सभी जानकरि उनके पास पहले से मौजूद होती है। लेकिन केवाईसी सेतु आप्लिकेशन के बाद इस समस्या का आपको सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके आने के बाद आपको दोबारा-दोबारा केवाईसी नहीं करनी होगी।

Top 10 Free Antivirus: आपके स्मार्टफोन के लिए फ्री एंटी वायरस, जो आपके डेटा को रखेंगे सुरक्षित

अब बात कर लेते है काशी (कैश ओवर इंटरनेट) इससे जुड़ी अभी ज्यादा खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी मद्द्त से किसानो को पांच मिनट में कर्ज मिल सकेगा। इससे एजेंट या दलाल की कोई भूमिका नहीं होगी, जिससे सीधा लाभ किसानो को पहुंच सकेगा। स्वस्थ आप्लिकेशन की सहायता से सानी से इलाज से लेकर दवा उपलब्ध कराने की सुविधा मिलने वाली है। कृषिनीव कृषि क्षेत्र में किसानों को डिजिटल मदद मिलेगी, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए समशिक्षा आप्लिकेशन को डेवलप किया जायेगा, यह सभी सात आप्लिकेशन हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आपको इस्तेमाल करने को मिलने वाले है। लेकिन अभी इसके लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।

Most Popular Social Media Platforms 2020 & सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here