Home सुर्खियां Karnataka Family Court Murder Case News in Hindi | कर्नाटक कोर्ट मे...

Karnataka Family Court Murder Case News in Hindi | कर्नाटक कोर्ट मे पति ने पत्नी का गला काटा, तलाक का चल रहा था केस!

नमस्कार दोस्तों, कर्नाटक से बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, ही हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कर्नाटक में एक पारिवारिक अदालत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला काट दिया, जहां दोनों तलाक के लिए दायर करने के बाद परामर्श सत्र में भाग लेने गए थे। इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने वहां से भागने का भी प्रयास किया, लेकिन राहगीरों ने उसे पकड़ लिया और कर्नाटक पुलिस के हवाले कर दिया। महिला को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हैरान करने वाली बात तो यह की कुछ ही इस घटना से कुछ ही मिनटों पहले  परामर्श सत्र में, जोड़े ने अपने मतभेदों को भूल कर शादी को बचाने के लिए दोनों में रजामंदी हुई थी।

Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Death News in Hindi | जाने कुल संपत्ति और घर परिवार वालो के बारे में ! राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु का कारण?

Karnataka Family Court Murder Case News in Hindi | Man Kills His Estranged Wife In Family Court By Slitting Her Throat In Karnataka | कर्नाटक कोर्ट मे पति ने पत्नी का गला काटा, तलाक का चल रहा था केस!

Karnataka Family Court Murder Case News in Hindi

आरोपी पति का नाम शिवकुमार बताया जा रहा है की जिसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है की जब वह हसन जिले के होलेनरसीपुरा परिवार अदालत में एक घंटे की काउंसलिंग के बाद बाहर निकली। इसी दौरान वह अपनी पत्नी का पीछा करते-करते वॉशरूम तक पहुंच गया, और मौका देखते ही उसने अपनी पत्नी के गले पर कुल्हाड़ी से हमला करते हैं, जिसके चलते महिला का काफी खून बह गया। इस अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी पति वहा से भागने लगा, लेकिन लोगो ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

कर्नाटक कोर्ट मे पति ने पत्नी का गला काटा, तलाक का चल रहा था केस!

वही मौजूद कुछ लोगो ने जख्मी महिला को चैत्र के अस्पताल में पहुंचाया, जहा डॉक्टर न महिला का इलाज शुरू किया लेकिन महिला की इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई। डॉक्टर ने बताया कि महिला की गर्दन पर जोरदार वार किया गया था जो काफी गहरा था इसके चलते महिला का काफी खून बह चुका था और उसकी मृत्यु हो गई।

अदालत परिसर के अंदर हथियार कैसे आया ?

कर्नाटक पुलिस ने पीड़ित महिला के पति शिवकुमार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है की अदालत परिसर के अंदर हथियार कैसे छीनने में कामयाब रहा? जो की जांच का विषय है। अपराध में इस्तेमाल हुए हथियार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, पुलिस जांच कर रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Jamshedpur Parents Murder Case News in Hindi | 15 वर्षीय बेटी ने 37 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर माता-पिता को मार डाले !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here