Home सुर्खियां शादी का कार्ड वोटर आईडी कार्ड की तरह छपवाकर दिया लोगों को...

शादी का कार्ड वोटर आईडी कार्ड की तरह छपवाकर दिया लोगों को ये मैसेज

शादी का कार्ड वोटर आईडी कार्ड की तरह छपवाकर दिया लोगों को ये मैसेज: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकि है| ऐसी बीच शादी के बंधन में बंधने जा रहे कर्नाटक के जोड़े ने अपने शादी के कार्ड को कुछ अलग ही में छपवाकर एक सोशल मैसेज दिया है| इस जोड़े की मंशा आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें और वोट डालें। अपने मत का इस्तेमाल करने की जागरूकता फैलाने वाला ये कपल कर्नाटक के हावेरी जिले के हंगल में रहता है।

शादी का कार्ड वोटर आईडी कार्ड की तरह छपवाकर दिया लोगों को दिया ये मैसेज

इस जोड़े ने अपने शादी के कार्ड को वोटर आईडी कार्ड की तरह छपवाया है| हंगल में रहने वाले सिद्दपा डोड्डाचिकन्न्नवर और उनकी होने वाली पत्नी ज्योति को उम्मीद है कि राज्य में 12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनावों में उनके दोस्तों और परिवार वालों को उनकी शादी के एक अलग निमंत्रण से प्रेरणा मिलेगी। प्रेरणा पाकर वह जरूर वोट देने के लिए जाएंगे।

कर्नाटक ओपिनियन पोल 2018, एग्जिट पोल रिजल्ट, न्यूज़ सर्वे

बता दें की सिद्दपा, एक्टिविस्ट और गोवा में भारतीय रेलवे के कर्मचारी हैं। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की मेरी शादी 27 अप्रैल को होने जा रही है। मैं आने वाले विधानसभा चुनावों का प्रचार और अपनी शादी से कन्नड़ संस्कृति के प्रचार का संदेश देना चाहता था। इसीलिए मैंने इस बारे में अपने दोस्त पुलिस कांस्टेबल करिबासप्पा गोंडी से इस बारे में विचार विमर्श किया| उन्होंने कहा की हमें विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कुछ करना चाहिए। इसके बाद मैंने अपने दोस्त चन्नाबासप्पा की मदद ली। हमने साथ मिलकर वोटर आईडी कार्ड की तर्ज पर वेडिंग कार्ड डिजाइन किया। यहां तक कि फॉन्ट और स्टाइल भी समान ही है।’

शादी का कार्ड वोटर आईडी कार्ड की तरह छपवाकर दिया लोगों को दिया ये मैसेज

इस जोड़े ने अपने शादी के कार्ड को वोटर आईडी कार्ड की तरह छपवाने के लिए जिला कलेक्टर अनुमति भी ली थी| शादी के कार्ड में फोटो वाले स्थान पर इस कपल की फोटो लगाई गई है| वोटर के नाम को बदलकर जोड़े का नाम लिखा गया| इस कार्ड में सभी से अपील भी की गई है की आपका वोट अमूल्य है| साथी ये भी कहा गया है की अपने वोट ना बेचे| बता दें की इस जोड़े ने अपनी शादी के लिए 1200 कार्ड को छपवाया|

कर्नाटक कांग्रेस पार्टी कैंडिडेट लिस्ट 2018

आपको जानकारी दें दें की कर्नाटक में 12 मई को सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डालें जाएँगे| इस बार भारतीय जनता पार्टी और जनता दल सेकुलर और अन्य मिलकर कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है| अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पहली बार्ड दक्षिण भारत में चुनाव लड़ रही है| चुनावों को सुचारु रूप से सम्पन करवाने के लिए 56,696 पो​लिंग स्टेशन का निर्माण किया गया है| कर्नाटक चुनावों के परिणामों की घोषणा 15 मई को होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here