मुम्बई: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘अच्छे दिनों’ पर जबरदस्त तंज कसा है जो की मोदी ने २०१४ लोक सभा चुनाव के दौरान कहा था। इससे पुरे देश में हलचल आ सकती है। कपिल ने दावा किया है कि मुंबई में उनके ऑफिस बनाने के सिलसिले में कागजी कार्रवाई के लिए बीएमसी के अधिकारियों ने पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की है। इसके बाद बीएमसी भी विभाग के अधिकारियों पर लगे आरोप के बाद हरकत में आ गई है।
I am paying 15 cr income tax from last 5 year n still i have to pay 5 lacs bribe to BMC office for making my office @narendramodi
— KAPIL (@KapilSharmaK9) 9 September 2016
एम पवार जो कि बीएमसी के चीफ इंजीनियर है, उनका कहना है कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग में इस तरह के भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम कपिल शर्मा से आग्रह करते हैं कि वह एक अधिकारित शिकायत दर्ज कराएं और बताएं कि विभाग के किस अधिकारी ने उनसे रिश्वत की मांग की थी।
कपिल शर्मा से रिश्वत मांगे जाने के मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी हैरान हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कपिल भाई हमें मामले से जुड़ी सभी जानकारी दीजिए। हमने एमसी और बीएमसी को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। हम दोषी को छोड़ेंगे नहीं।’
Kapilbhai pls provide all info.
Have directed MC,BMC to take strictest action.
We will not spare the culprit.@KapilSharmaK9 @narendramodi— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) 9 September 2016
रिश्वत मांगे जाने कॉमेडियन कपिल शर्मा इतने दुखी हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और कपिल ने अपने ट्वीट में पूछा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’ पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों के दौरान ‘अच्छे दिन आएंगे’ का नारा दिया था।
Yeh hain aapke achhe din ? @narendramodi
— KAPIL (@KapilSharmaK9) 9 September 2016
कपिल शर्मा के दूसरे ट्वीट में उनका दर्द खुलकर सामने आया। उन्होंने दूसरे ट्वीट में बताया कि ‘बीते पांच साल में मैंने 15 करोड़ इनकम टैक्स दिया है। लेकिन फिर भी मुझे मुंबई दफ्तर से जुड़े काम के लिए 5 लाख रिश्वत देनी पड़ रही है।
कपिल शर्मा के ट्वीट पर लोगो की प्रतिक्रिया भी सामने आई है जो इस प्रकार है:
@KapilSharmaK9 @narendramodi Modi is the PM, not an official in BMC or Maharashtra. So stop this fucking thing and complain to Maha CM.
— 〽️Assistant Özil〽️ (@assistant_ozil) 9 September 2016
@rawale_ashish @KapilSharmaK9 @narendramodi there’s a person called CM to look after the state of Maharashtra
— 〽️Assistant Özil〽️ (@assistant_ozil) 9 September 2016
.@KapilSharmaK9 If you want to bring Ache Din, take a vow of not paying bribe even if you have to face hardship for that. @narendramodi
— Sudhanshu S. Singh (@sssingh21) 9 September 2016
Mr @KapilSharmaK9 What’s d relation between u paying XYZ income-tax and BMC office? Hiding something??@narendramodi pic.twitter.com/PJfIWYBhjn
— #Intolerant भारतीय (@goyalsanjeev) 9 September 2016