जेएनयू हिंसा Live Updates: दिल्ली पुलिस किया केस दर्ज, क्राइम ब्रांच करेगी जांच, ग्रह मंत्री ने की LG से बात दिल्ली की जेएनयू में रविवार रात को छात्रों पर हुए जानलेवा हमले में अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस रजिस्टर कर लिया है। बता दें की जेएनयू में हुए छात्रों पर हमले को लेकर पुलिस को कई शिकायत मिली थी , जिन्हें एकठा कर एक केस बनाया गया है। बताया जा रहा है की पुलिस ने इस घटना में शामिल कुछ लोगों की पहचान भी कर ली है। जेनएयू के छात्रों पर हुए हमले की जांच को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए जेएनयू से सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। इस हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) एम. एस. रंधावा ने छात्रों और शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की.
जेएनयू हिंसा Live Updates
आपको बता दें की जेएनयू कैंपस में रविवार रात को हिंसा हुई। इस हिंसा में कई नकाबपोश लोगों ने स्टूडेंट्स और टीचर पर ताबड़तोड़ हमला किया और यूनिवर्सिटी की संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया। यूनिवर्सिटी कैंपस में भड़की हिंसा के बाद प्रशासन ने पुलिस को इसकी शिकायत की। इस घटना में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई स्टूडेंट घायल हुए। जिन्हें एम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
– सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की है और गुजारिश की जेएनयू के सभी प्रतिनिधियों से बात करें।
– जेएनय़ू के प्रतिनिधियों ने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर जानकारी दी कि- सफदरजंग और एम्स में भर्ती 34 घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
– जेएनयू परिसर में रविवार रात हुई हिंसा इ विरोध में आज सोमवार को छात्र प्रदर्शन कर सकते है। जिसको ध्यान में रखते हुए कई इलाकों का रूट बदला गया है। जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर अब सियासत गरमा गई है।
– जेनएयू हिंसा को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास पर बैठक जारी है। इस बैठक में राज्य के सभी मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद है।
JNU हिंसा से पहले Whatsapp पर भेजे गए मैसेज आए सामने, क्या साजिश के तहत हुई जेएनयू में हिंसा?
जेएनयू, जामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चार मांगों के साथ दिल्ली पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी को एक आवेदन सौंपा है. इसमें घायलों को चिकित्सीय मदद मुहैया कराना और हिंसा में शामिल लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग शामिल है.
यूपी के झांसी में स्टोन क्रशर की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई घायल, राहत-बचाव का काम जारी
दिल्ली यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीब रे ने कहा, ‘पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच करेगी और हमारी मांगों पर गौर करेगी.’