Home सुर्खियां Jharkhand Government Babu Viral Video | सरकारी बाबू ने कचरा उठाने वाली...

Jharkhand Government Babu Viral Video | सरकारी बाबू ने कचरा उठाने वाली गाड़ी के कर्मचारी को पीट दिया, वीडियो हुआ वायरल !

नमस्कार दोस्तों, झारखंड से एक बहुत ही शर्मनाक वीडियो सामने आई है, सरकारी बाबू को सड़क पर 1:30 मिनट खड़ा होना इतना नागवार गुजरा की निगम के सफाईकर्मी को अपनी गाड़ी से उतरकर पीट दिया। नामकुम के सीओ विनोद प्रजापति ने रांची नगर निगम के सफाईकर्मी पिंटू कच्छप की लात व घूंसे से पिटाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह घटना शनिवार की सुबह 11:00 बजे की बताई जा रही है।

Jharkhand Government Babu Beats Up Garbage Truck Employee, CCTV Video Goes Viral | सरकारी बाबू ने कचरा उठाने वाली गाड़ी के कर्मचारी को पीट दिया, वीडियो हुआ वायरल !

Jharkhand Government Babu Beats Up Garbage Truck Employee, Video Goes Viral!

आर्मी कैंप के समीप राधा कृष्ण अपार्टमेंट के पास सड़क पर कूड़ा वाहन खड़ा करके निगम का कर्मचारी कूड़ा इकट्ठा कर रहा था। इसी दौरान वहां से सीओ साहेब वहां से गुज़र रहे थे। सड़क पर कूड़ा वाहन खड़े होने के कारण उन्हें सड़क पर 1:30 मिनट तक अपना पड़ गया, यह सीओ को नागवार गुजरा इसके बाद सीओ साहब गाड़ी से उतरे और सफाई कर्मचारी की लात घुसो से पिटाई कर दी।

सीओ साहब निगम कर्मचारी पिंटू और हेल्पर को देते हुए कहा कि अगली बार तुमने यहां गाड़ी खड़ी की तो डंडे से मार कर तुम्हारी टांग तोड़ देंगे। वहीं दूसरी ओर आज निगम कर्मचारी ने निगम अधिकारियों को पत्र लिखकर पुरे मामले की जानकारी देते हुए, कार्रवाई की मांग की है।

 पुलिस ने नहीं सुनी निगम कर्मचारियों की

यही नहीं पीड़ित ने अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया करा दिया है। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि निगम के अधिकारियों ने इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है। जिसके बाद निगम के दूसरे अन्य कर्मचारी भी इस पूरे मामले पर नाराज दिखाई दे रहे है। इसके बाद पिंटू और अन्य कर्मचारियों के साथ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, लेकिन यहां भी पुलिस का रवैया अच्छा नहीं था, मामला दर्ज करने के बजाय वह टालमटोल करते दिखाई दी, सफाई कर्मचारी से पुलिस वालों ने कहा कि केस करके क्या होगा, तुम्हें समझौता कर लेना चाहिए। अंत में सीओ साहब अपनी गलती मान ली है, और अब यह पूरा विवाद खत्म हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here