मुंबई जेट एयरवेज के विमान के अंदर पायलट और को-पायलट के बीच झगडे की घटना सामने आई है| यह घटना जेट एयरवेज के विमान 9W 119 में उस वक्त हुई जब विमान 1 जनवरी को लंदन से मुंबई आ रहा था, दौरान पायलट ने अपने सह-पायलट जोकि एक महिला थी से किसी वजह से झड़प हो गई| इस वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ उसे बाद में सुलझा लिया गया था| इस विमान में झगडे के वक्त 324 यात्री सवार थे, जिसमे 2 नवजात और 14 क्रू मेंबर भी शामिल हैं| हलाकि गरिमत यह रही की विमान को सुरक्षित मुंबई एयरपोर्ट में लैंडिंग हो गई|
खबरों के अनुसार पायलट ने महिला को-पायलट को थपड जड़ दिया, जिसके कारण वह केबिन से बाहर आ कर रोने लगी | कैबिने में मौजूद अन्य सदस्यों ने उसे समझा कर वापिस केबिन के अंदर जाने के लिए कहा, लेकिन वह केबिन से एक फिर बाहर निकल आई, वहाँ मौजूद अन्य सदस्यों ने एक बार फिर से उसे समझा बुझा कर केबिन के अंदर भेजा और इस प्रकार इस विमान ने अपनी यात्रा को सुरक्षित पूरा किया| मामले के सार्वजनिक होने के बाद डीजीसीए ने कार्यवाही करते हुए को-पायलट के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जाँच के निर्देश दे दिए|
सूत्रों के अनुसार पहले पायलट विमान के केबिन से बाहर निकल आया था को-पायलट को मना कर अंदर लाने के लिए| आपको बता दें की कॉकपिट को बिना पायलट के छोड़ना नियम का उल्लंघन माना जाता है| कुछ देर बाद इन दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ जिसकी वजह से को-पायलट फिर से कॉकपिट से बाहर आ गई|
ये भी पढ़े- टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, देखे तेरहवें दिन कितनी हुई कमाई?
बीजेपी सांसद का शर्मनाक बयान बोले- जवान तो रोज मरेंगे, कोई देश बताओ जहां न मरते हों|
जेट एयरवेज ने इस घटना की पूरी जानकारी डीजीसीए को दी, इस घटना में शामिल लोगो को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है| इस मामले की जाँच होने तक यह सभी ड्यूटी से निष्काषित कर दिए गए है| जेट एयरवेज ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है की जेट एयरवेज में यात्रियों, क्रू मेंबर और इसके भीतर सामान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है| जेट एयरवेज इस प्रकार की घटना पर कड़ी कार्यवाही करेगा| यात्रिओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले लोगो को बक्शा नहीं जाएगा|