जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से 24 घंटे में अंदर दूसरी बार सीजफायर का उल्लघंन किया गया| शुक्रवार को सुबह से ही अंतर्राष्ट्रीय सीमा आरएसपुरा, अरनिया, रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है| यह गोलीबारी सुबह तकरीबन 6.40 पर शुरू हुई, जिसमे एक महिला समेत दो अन्य नागरिको की मौत हो गई, तथा 4 लोग घायल हो गए| भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का मुँहतोड़ जवाब दे रही है| बता दें की इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को आरएसपुरा और अरनिया सेक्टर में फायरिंग की थी, जिसमे भारतीय सेना का एक जवान और एक स्थानीय लड़की की मौत हो हुई|
भारतीय सेना ने अपने जवान के शहीद होने का बदला लेते हुए पाकिस्तान के तीन जवानो को मार गिराया था| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के.के. शर्मा ने बताया की जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्तिथि काफी तनावपूर्ण है|
Jammu & Kashmir: Two civilians killed, four injured in ceasefire violation by Pakistan in R S Pura sector; #Visuals from hospital pic.twitter.com/Z343u5v1Gb
— ANI (@ANI) January 19, 2018
ये भी पढ़े- कजाकिस्तान में चलती बस में आग लगने से बस में सवार 52 लोगो की मौके पर मौत
सुपर कोर्ट का फैसला देशभर में एक साथ 25 जनवरी को रिलीज़ होगी फिल्म पद्मावत
के.के. शर्मा ने पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए जवान को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा अब हालत बेहद ही खराब है, स्तिथि अब युद्ध के समान है और बीएसएफ देश के दुश्मनों को मुँहतोड़ जवाब दे रही है| उन्होंने बताया की सुरक्षाकर्मियों ने जो जवाबी कार्यवाही की उसे पाकिस्तान के जवानो को काफी नुकसान हुआ है| पाकिस्तान की दो मोटार्र चौकियों को धवस्त कर दिया गया है| के.के. शर्मा ने कहा की हमारे जवान किसी भी कार्यवाही को करने में पूरी तरह सक्षम है| दुश्मन के किसी मनसूबे किसी भी हाल में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा|