जैन मुनि तरुण सागर का 51 वर्ष की उम्र में निधन, आज 3 बजे होगा अंतिम संस्कार: मशहूर जैन मुनि तरुण सागर आज 1 सितम्बर को 51 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया| जैन मुनि तरुण सागर पिछले कई महीनों से पीलिया से ग्रसित थे| जैन मुनि का दिल्ली के शाहदरा के कृष्णानगर में स्तिथ एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था| जहां उन्होंने आज सुबह 3:18 बजे पर आखरी साँस ली| ऐसा बताया जा रहा की दवा ने असर करना भी बंद कर दिया था और यह भी कहा जा रहा है की जैन मुनि ने अपने इलाज के लिए भी मना कर दिया था| इस कारण उनकी बीमारी बढ़ती गई और आज उनका सुबह निधन हो गया है|
जैन मुनि तरुण सागर का आज दिल्ली मेरठ हाईवे पर स्थित तरुणसागरम तीर्थ अंतिम संस्कार किया जाएगा| दिल्ली के राधेपुर से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होकर 28 दूर स्तिथ तरुणसागरम पहुंचेगी| जैन मुनि के निधन की खबरे के बाद देश-विदेश से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है| जैन मुनि के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है|
दिल्ली के वसंत कुंज में 9 साल की बच्ची से बलात्कार, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
Sad to hear of the passing of Jain Muni Shri Tarun Sagar Ji Maharaj. Known for his “Kadve Parvachan”, he spread the message of peace and non-violence in the society. Our country has lost a well-respected spiritual leader. My condolences to his countless followers #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 1, 2018
Deeply pained by the untimely demise of Muni Tarun Sagar Ji Maharaj. We will always remember him for his rich ideals, compassion and contribution to society. His noble teachings will continue inspiring people. My thoughts are with the Jain community and his countless disciples. pic.twitter.com/lodXhHNpVK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2018
जैन मुनि तरुण सागर अपने खुले विचारों की वजह से कई बार सुर्खियों में बने रहते थे| जैन मुनि तरुण सागर का जन्म मध्य प्रदेश के दमोह में 26 जून, 1967 में हुआ था| कुछ समय हरियाणा विधानसभा में आयोजित जैन मुनि के कार्यक्रम पर सिंगर विशाल डडलानी ने एक्स विरोध किया था| बाद में विशाल ने चंडीगढ़ पहुँचकर उनसे जैन मुनि से मुलाकात करके इस पर माफ़ी भी मांगी|
जैन मुनि तरुण सागर के देश-विदेश के हजारों लाखों अनुयायी है जो उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है|