Home सुर्खियां Jagannath Temple Controversy News in Hindi | जगन्‍नाथ मंदिर पर AIMIM चीफ...

Jagannath Temple Controversy News in Hindi | जगन्‍नाथ मंदिर पर AIMIM चीफ की टिप्‍पणी पर बवाल, ग्रिफ्तारी की मांग तेज़!

नमस्कार दोस्तों, जगन्नाथ मंदिर पर टिप्पणी को लेकर ओडिशा के संगठनों ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उड़ीसा में लोग हाथों में पोस्टर लेकर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल उस में देखा जा सकता है कि पोस्टर में ओवैसी की फोटो के साथ “पॉयजन मैन” जैसे स्लोगन लिखे हुए है, कुछ पोस्टर में ओवैसी मुर्दाबाद के नारे भी लिखे हुए है, और अब तेज़ी सेAIMIM चीफ की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है, तो चलिए जानते है आखिरकार पूरा मामला क्या है? और गिरफ्तारी की मांग क्यों की जा रही है?

Jagannath Temple Controversy News in Hindi, Ruckus Over Asaduddin Owaisi Remarks On Jagannath Temple Protestors Demands For His Arrest | जगन्‍नाथ मंदिर पर AIMIM चीफ की टिप्‍पणी पर बवाल, ग्रिफ्तारी की मांग तेज़!
Jagannath Temple Controversy

Jagannath Temple Controversy News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जगन्नाथ सेना के संयोजक प्रियदर्शन पटनायक ने ओवैसी को जहरीला आदमी बताते हुए कहा कि हैदराबाद सांसद ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर को जो भी विवादित बयान दिया वह बेहद ही शर्मनाक है। ओवैसी कहते हैं कि जगन्नाथ मंदिर को बौद्ध देव के मंदिर को तोड़कर बनाया गया था। हिंदू पक्ष कह रहा है कि यह पूरी तरह से झूठ है, आज से पहले यह बात कभी बात नहीं की गई, यही नहीं बल्कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने भी कभी इस बात का जिक्र किया। देश में केवल अराजकता फैलाने के लिए इस प्रकार की बयानबाजी की जा रही है।

जगन्नाथ सेना के संयोजक प्रियदर्शन पटनायक आगे कहते हैं कि ये जो जहर ओवैसी फैलाना चाहते हैं कि सभी धर्मों के बीच मतभेद हो जाए और सांप्रदायिक दंगे हो जाए, लेकिन वह इसमें कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे। इस प्रकार के बयान बाजी बिल्कुल ना करें जिसके बारे में आपको कुछ भी जानकारी नहीं है, और देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास ना करें।

जगन्‍नाथ मंदिर पर AIMIM चीफ की टिप्‍पणी पर बवाल, ग्रिफ्तारी की मांग तेज़!

पुरी के जगन्नाथ मंदिर पर विवाद काफी बढ़ चुका है, ओवैसी द्वारा जगन्नाथ मंदिर पर बयानबाजी के बाद जगन्नाथ मंदिर के सामने ओवैसी की फोटो पर चप्पल मारी गई, और उनके पुतले को भी जलाया गया। यही नहीं ओवैसी के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया गया है। उन्हें आईपीसी के सेक्शन 295, 295 ए, 296, 298 के तहत गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है, और का कहना है कि उन्हें संसद में सभी से माफी मांगना चाहिए, की उन्होंने यह विवादित बयान किस आधार पर दिया? नूपुर शर्मा विवाद अभी थमा ही नहीं था और अब दूसरा विवाद खड़ा हो चूका है। अब यह देखना होगा की क्या ओवैसी पर कार्रवाई की जाती है यहां पर नहीं? देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here