मलयालम फिल्म के एक्टर जगदीश की पत्नी डॉ पी रेमा का शुक्रवार 1 अप्रैल सुबह तिरुवनंतपुरम में निधन (Dr Rema Death) हो गया। खबरों के मुताबिक अंतिम समय पर इनकी उम्र 61 साल की थी। रेमा पूर्व में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के फरेंसिक डिपार्टमेंट की हेड थीं। अपने मौत के बाद परिवार में अपने पति जगदीश और दो बेटियां रौमया और सौम्या को पीछे छोड़ गए है। शुक्रवार शाम 4:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉक्टर पी रेमा ने अपने काम के दौरान काफी सारे क्रिमिनल केसेस को सुलझाने में सहायता करी थी।
Jagadeesh/Jagdish Wife Death Reason
लोकप्रिय एक्टर की पत्नी होने के बाद भी ज्यादातर सर्वजनिक मौके पर नहीं देखी जाती थी। एक इंटरव्यू के दौरान जगदीश ने खुद भी कहा था कि उनकी पत्नी पब्लिक अपीरियंस में नहीं आना चाहती हैं और उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए।रेमा की बेटी राम्या जगदीश मेडिकल कॉलेज में प्रोफ़ेसर है। दूसरी बेटी एक सायकायट्रिस्ट के रूप में काम किया करती हैं और डॉक्टर नरेंद्रन नय्यर आईपीएस और डॉक्टर प्रवीन पणिक्कर रेमा के दामाद हैं। जगदीश पॉपुलर मलयाली फिल्मों में अपने कॉमेडी के दिए जाने जाते हैं। इन्होंने काफी सारी मलयाली फिल्मों में काम किया है जैसे कि मुतारामकुन्नु पीओ, माझा पेन्नू मदालम कोट्टुन्नू, इन हरिहर नगर, गॉडफादर ।
Who Was Jagadish Wife Dr. Rema?
हाल ही में पाडा और द प्रीस्ट में एक सीरियस किरदार निभाया था। जगदीश ने टेलीविजन शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक लंबे समय के बाद क्विज शो से अपने टेलीविजन की शुरुआत की है। काफी सारी मलयाली फिल्मों में जल्द ही देखने को मिलने वाले हैं जोकि बहुत जल्दी रिलीज होने वाली है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर रेमा का निधन किसी घातक रोग से नही हुआ था।
जगदीश पत्नी की मौत का कारण क्या है ?
इनकी मौत एक नेचुरल मौत थी। लेकिन इनके पति ने इनकी मौत का कोई स्टेटमेंट नहीं दिया था इसीलिए अभी स्पष्ट रूप से कह नहीं सकते की इनकी मौत कैसे हुई थी। बताया जा रहा है कि इनके नजदीक जितने लोग थे उनकी मौत का दुख हर किसी को है। पत्नी डॉक्टर रेमा डेथ न्यूज़ के मौत से जुड़ी पल-पल की खबर हम आपके लिए लेकर आते रहेंगे। यदि आपके पास कोई और जानकारी है तो आप हमारे साथ मे शेयर कर सकते है । ये भी बता सकते हैं कि आखिरकार आपको क्या लगता है इनकी मौत कारण।