Home सुर्खियां Jackie Chan Death News | एक्शन किंग जैकी चैन का निधन हो...

Jackie Chan Death News | एक्शन किंग जैकी चैन का निधन हो चुका है, इस खबर में कितनी सच्चाई है ?

Jackie Chan Died: नमस्कार दोस्तों, इन दिनों इंटरनेट पर कई सारी वीडियोस फोटोस और तरह तरह की जानकारी वायरल होती रहती है। इनमें से काफी सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो कि इन झूठी खबरों  पर बड़ी जल्दी यकीन कर लेते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि लोग जांच पड़ताल करने का प्रयास करते हैं, लकिन एक ऐसी ही खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे दावा किया जा रहा है की Jackie Chan की Death हो गई है, आज हम इस खबर की पड़ताल करने वाले है। तो चलिए जानते है Jackie Chan Dead or Alive ?

Jackie Chan Death News, Jackie Chan Dead or Alive, Jackie Chan Died, Jackie Chan Death Rumors, Jackie Chan Passed Away, एक्शन किंग जैकी चैन का निधन हो चुका है, इस खबर में कितनी सच्चाई है ?

Jackie Chan Death News

इन दिनों इंटरनेट पर इसी प्रकार की एक जानकारी तेजी से वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि चीन के एक्शन किंग जैकी चैन का निधन (Jackie Chan Died) हो चुका है। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि यह जानकारी पूरी तरीके से गलत है, यानि यह खबर Fake है।

बताया जा रहा है की इससे पहले भी कई बार जैकी चैन के मौत की जानकारी सामने आ चुकी हैं लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी यह खबर झूठी है। जैकी चैन ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी है।

Jackie Chan Death Rumors

जैकी चैन आज से काफी समय पहले आमिर खान की फिल्म PK के प्रीमियर के लिए चीन में थे। इसके बाद से ही इस प्रकार की अफवा कई बार फैली है कि चीन के एक्शन हीरो जैकी चैन अब इस दुनिया में नहीं रहे।

जैकी चैन ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर किया था और उसमें उन्होंने लिखा था कि जब मैं विमान से उतरा था तो अपनी मौत की खबर सुनकर चौक गया था। सबसे पहले मैं आप सभी से यह कहना चाहता हूं कि आप चिंता ना करें क्योंकि मैं अभी जिंदा हूं।

सोशल मीडिया पर मेरे मौत की नकली खबर वायरल हो रही है और मैं एकदम सही सलामत हु। आपको बताना चाहते हैं की यह वारदात पहली बार नहीं हुई है बल्कि इससे पहले भी 2011 में एक फेसबुक पेज जैकी चैन ‘रेस्ट इन पीस’ काफी ज्यादा वायरल हुआ था।

Jackie Chan Dead or Alive

उसके बाद से जैकी चैन के प्रशंसक काफी ज्यादा सदमे में चले गए थे। इसके बाद 2013 में एक बार फिर से इस प्रकार की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। लेकिन एक बार फिर से 2022 में इस प्रकार की वारदात फिर से सामने आई है कि जैकी चैन का निधन हो चुका है।

बताना चाहते हैं कि चीन के सुपर स्टार के अलावा कई सारे भारत के ऐसे स्टार हैं जिनको लेकर इसी प्रकार की अफवा आए दिन वायरल होती रहती है। लेकिन आपका क्या कहना है क्या इस प्रकार की जानकारी अपलोड करनी चाहिए। आप अपनी जानकारी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here