Home सुर्खियां पत्रकार जे डे मर्डर केस: छोटा राजन समेत 9 आरोपियों को उम्रकैद...

पत्रकार जे डे मर्डर केस: छोटा राजन समेत 9 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई

पत्रकार जे डे मर्डर केस: छोटा राजन समेत 9 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई: पत्रकार जेडे मर्डर केस में मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने आज बुधवार 2 मई को बड़ा फैसला सुनाया है। महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) की कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इस मामले में दोषी करार दिया है, वही पत्रकार जिगना वोरा इस मामले में बरी कर करने का फैसला सुनाया गया है। अब अदालत इस मामले में आज साढ़े चार बजे सजा का ऐलान करेगा। ऐसे में उसे छोटा राजन की गिरफ़्तारी के बाद उसे पहली बार सजा होगी।

पत्रकार जे डे मर्डर केस: छोटा राजन सहित 9 लोग दोषी करार, पत्रकार जिग्ना वोरा समेत दो लोग बरी

बता दें कि 11 जून 2011 को वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या हुई थी। मुंबई के पवई इलाके में दोपहर उन्हें सरेआम गोली मारी दी गई थी। कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की रंजिश में उनकी हत्या हुई थी। जेडे मुंबई में जाने माने क्राइम रिपोर्टर थे। वह मिड डे अखबार के लिए काम करते थे। इस वारदात को अंजाम तब दिया गया, जब वह मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे।

आंध्र प्रदेश EAMCET 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करे चेक

बता दें की छोटा राजन का असली नाम सदाशिव निखलांजे हैं। अंडरवर्ल्ड की दुनिया में उसे छोटा राजन के नाम से पहचाना जाता है। इंडोनेशिया के बाली शहर की पुलिस ने उसे साल 2015 में गिरफ्तार किया गया था। फिर बाद में उसे वहां से दिल्ली लाया गया था।

वहीं, जेडे मर्डर केस में अन्य आरोपी विनोद असरानी की पहले ही मौत हो चुकी है। वरिष्ठ पत्रकार की हत्या के मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी। लेकिन 2016 में इसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हवाले कर दिया गया था।

पत्रकार जिगना पर आरोप था की उन्होंने ही जेडे की मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट और उनके घर के पते की सूचना डॉन को दी थी| राजन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का गुर्गा है, जिसे इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया था|

छोटा राजन ने अपने बचाव में कहा की उसने जेडे की हत्या नहीं करवाई है| लेकिन सीबीआई की रिपोर्ट में बताया गया की राजन ने ही जेडे को गोली से मरवाया है| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेडे उस समय एक किताब लिख रहे थे, जिसमें उन्होंने छोटा राजन को चिंदी यानि की तुच्छ अपराधी करार दिया गया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here