Home शिक्षा आंध्र प्रदेश EAMCET 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करे चेक

आंध्र प्रदेश EAMCET 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करे चेक

आंध्र प्रदेश EAMCET 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करे चेक: आंध्र प्रदेश EAMCET 2018 के नतीजे बुधवार आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिए गए है। आवेदक अपने रिजल्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार Manabadi, AP EAMCET 2018 Result को इन वेबसाइट पर www.sche.ap.gov.in; vidyavision.com, manabadi.com, manabadi.co.in और schools9.com देख सकते हैं। बता दें की इस साल AP EAMCET 2018 की परीक्षा का आयोजन 22 से 24 अप्रैल के बीच करवाई गई थी। वहीं मेडिकल स्ट्रीम के लिए एग्जाम 25 अप्रैल को आयोजित हुई थी। आइए अब जल्दी से जान लेते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका।

आंध्र प्रदेश EAMCET 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करे चेक

आंध्र प्रदेश EAMCET 2018 रिजल्ट

AP EAMCET 2018 का परिणाम देखने के लिए ऊपर लिखी किसी भी वेबसाइट्स पर विजिट करें। फिर उसके बाद अपनी डिटेल्स जैसे की रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि आदि को सब्मिट करें। डिटेल्स सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। अब इसे डाउनलोड करे या फिर प्रिंट निकाल लें। बता दें इस साल तकरीबन 2,75,995 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जिनमें से 1,99, 309 उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग और वही 76,686 कैंडिडेट्स ने कृषि और मेडिकल के लिए फॉर्म भरा था|

पंजाब बोर्ड 10th रिजल्ट 2018: पीएसईबी 10वीं कक्षा का परिणाम आज हो सकता है जारी

इस परीक्षा का आयोजन हर साल राज्य के विभिन्न कॉलेज के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और कृषि प्रोग्राम्स कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किया जाता है| इस परीक्षा में पास होने छात्रों को ही केवल इन कोर्स में एडमिशन दिया जाता है|

इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी, कृषि इंजीनियरिंग, खाद्य विज्ञान और तकनीक, BSc (कृषि/बागवानी), BVSc, AH/BFSc और B Pharmacy जैसे कोर्स में दाखिले के लिए भी इसी परीक्षा को देना होता है|

बता दें की इस एग्जाम को आयोजित करवाने वाली संस्था JNTU ने कुछ समय पहले ही परीक्षा की प्रीलिमिनरी उत्तर कुंजी जारी की थी| जिसके बाद इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र परीक्षा के परिणामों को लेकर काफी उत्सुक थे और काफी बेसब्री से रिजल्ट के जारी होने के इंतजार कर रहे थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here