इसरो ने श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च किया जीसैट 6-A सैटेलाइट: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने संचार उपग्रह जी सैट 6-A को आज गुरुवार को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है| इसरो के GSLV-F08 मिशन के माध्यम से इस सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र अंतरिक्ष में छोड़ा गया| बता दें इसरो ने सफलतापूर्वक इसे लॉन्च किया| ये सैटेलाइट उपग्रह मल्टी-बीम कवरेज सुविधा के माध्यम से भारत को मोबाइल संचार की सुविधा प्रदान करेगा|| इसके लॉन्च की उल्टी गिनती बुधवार से ही शुरू हो गई थी| सैटेलाइट को आज श्याम 4.56 बजे सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया| इस सैटेलाइट का वजन 2000 किलो किलो है जिसे बनाने में तकरीबन 270 करोड़ रुपयों का खर्चा आया है|
इसरो जीसैट 6-A सैटेलाइट
बता दें की ये एक हाई पावर एस-बैंड संचार उपग्रह है, जो अपनी श्रेणी में दूसरा है| भारत ने इससे पहले जीसैट-6 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है| इस उपग्रह को साल 2015 के अगस्त महीने में लॉन्च हुई GSAT-6 को सहायता देगा| इस सैटेलाइट में ज्यादा ताकतवर कम्यूनीकेशन पैनल्स और डिवाससेस को लगाया गया है| इस सैटेलाइट में लगा 6 मीटर का कॉम्पैक्ट एंटीना पृथ्वी पर कही भी सैटेलाइट कॉलिंग बेहतर बना देगा|
CBSE Paper Leak 2018: प्रकाश जावड़ेकर बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
भारत सरकार का उद्देश्य है की ऐसे लॉन्च कर भारत में कालिंग की सुविधा में विस्तार करना है| जीसैट-6ए सैटेलाइट किसी सामान्य संचार उपग्रह काफी अलग है| जीसैट-6ए भारत में सैटेलाइट आधारित मोबाइल कॉलिंग और कम्यूनीकेशन को बहुत आसान बनाने मुख्य भूमिका निभाएगा|
जीसैट-6ए सेनाओं के बीच दूरस्थ स्थानों से होने वाली कॉलिंग को बेहतर बनाने में सहायक होगा| ये उपग्रह रिमोट एरिया में मौजूद सेनाओं की टुकड़ियों के बीच अच्छी संचार प्रणाली को विकसित करने में मदद करेगा| इस काम जीसैट-6ए में लगा 6 मीटर चौड़ा छाते जैसा एंटीना ही रामबाण सिद्ध होगा|
हनुमान जयंती विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज
इस सैटेलाइट अन्य सैटेलाइट्स के मुकाबले करीब 3 गुना ज्यादा बड़ा और दमदार एंटीना लगाया गया है| इसकी ये खूबी सेनाओं की टुकड़ियों के बीच हैंडहेल्ड डिवाइसेस के प्रयोग से सीधी कालिंग को बेहतर बनाएगा|