Home सुर्खियां Iran Strikes a Surgical Strike on Pakistan – ईरान ने की पाकिस्तान...

Iran Strikes a Surgical Strike on Pakistan – ईरान ने की पाकिस्तान पर स्ट्राइक, अपने देश के IRGC गार्ड को छुड़वाया !

ईरान से आ रही है खबर उसने की पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike), तो आगे की जानकरी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये। ईरान ने पकिस्तान पर अचानक से सर्जिकल स्ट्राइक क्यों की ? इसके पीछे क्या वजह हो सकती है ? यह जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

ईरान ने किया पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकियों के कब्जे से अपने गार्ड छुड़ाए Breaking News in Hindi - Iran strikes a surgical strike on Pakistan, frees its guards from the capture of Baloch terrorists

भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी ये बात तो सभी को पता ही होगी। हाल में खबर मिली है की ईरान ने पकिस्तान पर की सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) . खबर के मुताबिक ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (Irans elite Revolutionary Guards -IRGC) ने दक्षिण – पूर्व ईरान में ग्राउंड फ़ोर्स के क़ुद्स (graund force, Quds) बेस ने एक बयान में कहा की उसके 2 बॉर्डर गार्ड्स ( सीमा रक्षकों ) को मंगलवार रात एक सफल ख़ुफ़िया ऑपरेशन (intelligence operation) में छुड़ा लिया गया है। खबर के मुताबिक ईरान ने इस हफ़्ते पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की। और अपने देश के सुरक्षा बल के लोगो को पाकिस्तान से सुरक्षित छुड़ा लिया।

ईरान की (IRGC) टीम ने अपने दो – ढ़ाई साल पहले जैश “उल अदल संगठन ” द्वारा बंधक बनाए गए अपने देश के बॉर्डर गार्ड को छुड़ाने के लिए मंगलवार रात एक सफल ऑपरेशन किया। ये बात ईरान IRGC ( (Irans elite Revolutionary Guards) एक रिपोर्ट में बताया।

ईरान ने किया पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकियों के कब्जे से अपने गार्ड छुड़ाए Breaking News in Hindi - Iran strikes a surgical strike on Pakistan, frees its guards from the capture of Baloch terrorists

” उल अदल संगठन ” 16 अक्टूबर 2018 में इस संगठन ने दोनों देशो के बॉर्डर पर बलूचिस्तान प्रांत के मर्वका शहर में 12 IRGC गार्डो को पाकिस्तान क्षेत्र में अपहरण कर कैद कर लिया था। ईरान के सैन्य अधिकारियो ने IRGC गार्डो को छुड़ाने के लिए तेहरान और इस्लामाबाद के बीच एक संयुक्त संगठन के साथ कमेटी बिठाई थी। इसका बात का खुलासा Andalou रिपोर्ट के द्वारा हुआ।

जैश उल – अदल एक आतंगवादी संगठन है। 2018 में ईरान ने अपने देश के 12 में से 5 गार्डो को पहले ही बचा लिया था। इसके बाद 21 मार्च, 2019 में चार और ईरानी गार्डो को पाकिस्तान सेना से छुड़वाया था। यह उल – अदल संगठन ईरान नागरिक और सैन्य ठिकानो पर कई बार हमले कर चूका है। आपको बता दे की ईरान का पुराना नाम पहले फ़ारस था। फारसी सास्कृतिक प्रभाव वाले क्षेत्रों में आधुनिक ईरान के अलावा इराक का दक्षिणी भाग, अज़रबैजान, पश्चिमी अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान का दक्षिणी भाग और पूर्वी तुर्की भी शामिल हैं। ये सब वो क्षेत्र हैं जहाँ कभी फारसी सासकों ने राज किया था और जिसके कारण उनपर फारसी संस्कृति का प्रभाव पड़ा था।

भारत के बाद पाकिसातन पर ईरान की ” सर्जिकल स्ट्राइक” के बारे आपको पता चल ही गया है। ऐसी कई रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे। जिससे आपको रोजमर्रा की ( updats ) या जानकारी मिलती रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here