Home सुर्खियां आईपीएल 12 फाइनल : बुमराह बने मैन ऑफ द मैच, जानिये किस...

आईपीएल 12 फाइनल : बुमराह बने मैन ऑफ द मैच, जानिये किस खिलाडी को मिला कौनसा अवार्ड

आईपीएल 12 फाइनल : बुमराह बने मैन ऑफ द मैच, जानिये किस खिलाडी को मिला कौनसा अवार्ड– आईपीएल सीजन 12 का फाइनल मैच बीती रात मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया| इस रोमांचक मुकाबले को मुंबई की टीम ने 1 रन से जीतकर आईपीएल 2019 का खिताब चौथी बार अपने नाम किया| करीब 51 दिनों तक चले फटाफट क्रिकेट में कुल 60 मैच खेले गए, जिसमें देश-विदेश के बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से शानदार खेले खेला| आईपीएल सीजन 12 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया| तो चलिए अब जानते है की किस खिलाड़ी को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया|

मैन ऑफ द मैच फाइनल

आईपीएल के इस सीजन के फाइनल मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया| अंतिम ओवरों में बुमराह की किफायती गेंदबाजी हार-जीत का अंतर साबित हुई। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 13 गेंदों में कोई रन नहीं दिया।

man of the match ipl 2019

मोस्ट वेल्युएबल प्लेयर

केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल 12 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले आंद्रे रसेल को टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्लुएबल प्लेयर का ख़िताब दिया गया|

परपल कैप

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 26 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। उन्होंने फाइनल में 2 विकेट लेकर अपने ही देश के कगिसो रबाडा को इस अवार्ड की रेस में पछाड़ा। रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 12 मैच में 25 विकेट झटके।

purple cap winner ipl 2019

ऑरेंज कैप

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साल के लंबे समय के बाद वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर ने 12 मैच में 692 रन बनाए। लीग दौर में ही वो स्वदेश वापस लौट गए थे। इसके बाद अंत तक उन्हें अन्य कोई बल्लेबाज नहीं पछाड़ सका। वॉर्नर ने तीसरी बार ये पुरस्कार अपने नाम किया है। उन्होंने साल 2015, 2017 में भी यह पुरस्कार जीता था। इस तरह ऑरेंज कैप की हैट्रिक जड़ने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

बेस्ट स्ट्राइकरेट

कैरेबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल को बेस्ट स्टाइकरेट से बल्लेबाजी करने का पुरस्कार मिला। रसेल ने आईपीएल 12 में 204.81 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 249 गेंद में 510 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 52 छक्के जड़ते हुए कुल 83 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया।

बेस्ट कैच

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लीग दौर में डीप प्वाइंट पर ऊंची छलांग लगाकर एक हाथ से सुरेश रैना के लिए कैच को सर्वश्रेष्ठ कैच चुना गया।

best catch award winner ipl 2019

फेयर प्ले अवार्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल 12 में फेयरप्ले अवार्ड दिया गया। हैदराबाद की टीम ने 15 मैच में 150 अंक हासिल कर पहले पायदान पर रही। उसके बाद दूसरे पायदान पर केकेआर की टीम रही। उसे 14 मैच में 138 अंक हासिल हुए।

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ आईपीएल 2019

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ आईपीएल 2019 चुना गया। उन्होंने आईपीएल 12 में 124.30 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टॉप ऑर्डर पर खेलते हुए तीन अर्धशतक भी लगाए।

imerging player of ipl 2019

सबसे तेज अर्धशतक

आईपीएल 12 में सबसे तेज अर्धशतक हार्दिक पांड्या के नाम रहा। उन्होंने अपनी 38 गेंद पर 91 रन की पारी के दौरान कोलकाता के खिलाफ 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था।

fastest fifty awardwinner ipl 2019

बेस्ट ग्राउंड एंड पिच अवार्ड

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन एवं हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को इस साल बेस्ट मैदान और बेस्ट पिच के पुरस्कार से साझा रूप से सम्मानित किया गया। दोनों को साझा रूप से 25 लाख रुपये पुरस्कार दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here