नमस्कार दोस्तों, मणिपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मणिपुर के पूरे इलाके में इंटरनेट सर्विस 5 दिनों के लिए बंद कर दी गई है, बता दे की स्पेशल सेक्रेटरी (होम) एच ज्ञान प्रकाश ने शनिकार को इस संबंध में ऑर्डर आधिकारिक तौर पर जारी किये है। आदेश के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्व समाज में अब तक लाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं, और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अक्सा जा रहा है और सांप्रदायिक दंगे कराने का प्रयास किया जा रहा है, इसी को मध्य नजर रखते हुए इंटरनेट सेवा को 5 दिन के लिए बाधित किया गया है।
Internet Suspended in Manipur News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आदेश विष्णुपुर जिले के पुलिस अधीक्षक की उस रिपोर्ट के बाद जारी हुआ, जिसमें शनिवार शाम को फुगकचाओ इखांग में 3-4 लोगों की ओर से एक वाहन को आग लगाने की जानकारी दी गई। इसमें कहा गया था कि इस अपराध के बाद से राज्य में सांप्रदायिक तनाव बढ़ चूका है, और संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों में सांप्रदायिक दंगे राज्य में हो सकते है, इसी को मद्देनजर रखते हुए विष्णुपुर और चुराचांदपुर जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, यानि अब 4 या चार से अधिक लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, 2 जिलों में धारा 144 लागू, जाने कारण!
अभी जो जाकारी सामने आई है उसके मुताबिक ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर (एटीएसयूएम) ने शुक्रवार सुबह राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी लगा दी, जिसके बाद से तनाव काफी बढ़ चुका है। छात्र संगठन मणिपुर (पहाड़ी क्षेत्र) स्वायत्त जिला परिषद विधेयक 2021 को विधानसभा में पेश करने की मांग कर रहा है। ATSUM का यह कहना है की इससे घाटी इलाकों के विकास के लिए अधिक वित्तीय और प्रशासनिक स्वायत्तता मिलेगी।
लोगो से की गई अपील!
गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि शनिवार को दोपहर 3:35 बजे पझौगाक्चो इखई अवांग लेइकाई में एक जलती हुई वैन मिली थी, जांच के बाद सामने आया था कि इस वैन 4 लोगों ने आग के हवाले किया था, जो विशेष समुदाय के लोग हैं, और इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने वाले मैसेज वायरल होने लगे, जांच एजेंसी ने समय रहते एक्शन लिया और कुछ दिनों के लिए राज्य में इंटरनेट सेवा को बाधित कर दिया और धारा 144 लगा दी गई। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर आ रही अफवाह पर विश्वास ना करें। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।