Home सुर्खियां क्रिप्टोकरंसी से अरबपति बनने वाले पहले भारतीय ! India’s first crypto billionaires...

क्रिप्टोकरंसी से अरबपति बनने वाले पहले भारतीय ! India’s first crypto billionaires in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं क्रिप्टो करेंसी से अरबपति बनने वाले पहले भारतीयों के बारे में (India’s first crypto billionaires in Hindi) जैसे कि आप सभी को मालूम है कुछ महीनों से विश्व भर में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) सुर्खियों में बनी हुई है। कभी विश्व के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क हो या फिर कोई अन्य इन सभी की वजह से क्रिप्टोकरंसी आज बड़ी मात्रा में लोगों की जुबान पर हैं। केवल चीन और अमेरिका जैसे देश में ही नहीं बल्कि इस बार भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी सुर्ख़ियों का विषय बनी रही, और आज हम ऐसे ही 3 भारतीयों के बारे में बात करने वाले हैं जो क्रिप्टोकरंसी से करोड़पति और अरबपति बने हैं। ये नाम है- जयंती कनानी, संदीप नेलवाल और अनुराग अर्जुन चलिए जानते है इन तीनो के बारे में .

CoinSwitch Kuber App Review in Hindi & Cryptocurrency 100 Rs में खरीदें और बेचें | एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करे ?

आज हम बात करने वाले हैं क्रिप्टोकरंसी से अरबपति बनने वाले पहले भारतीयों के बारे में (India’s first crypto billionaires in Hindi), Which cryptocurrency made him a billionaire?
India’s first crypto billionaires in Hindi

ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म Polygon के को-फाउंडर्स हैं

आपकी जानकारी के बता दें कि यह तीनों भारतीय ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म Polygon के को-फाउंडर्स हैं, पोलीगॉन को पहले Matic के नाम से जाना जाता था जिसकी शुरुआत साल 2017 में की गई थी, जो अधिनियम ब्लॉकचेन पर आधारित है। इस प्रोजेक्ट की सहायता से decentralized apps तैयार किए जाते हैं। इस प्रोजेक्ट को खासतौर पर विश्व भर में एथेरियम में लगने वाली अधिक फीस और लेनदेन की सुस्त रफ्तार को बेहतर करना था।

इथेरियम स्केलिंग और इन्फ्रा डेवलपमेंट का काम है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पॉलीगन प्लेटफॉर्म की मदद से आसानी से इथेरियम क्रिप्टोकरंसी को स्केलिंग और इन्फ्रा डेवलपमेंट का कार्य किया जा सकता है, यही नहीं बल्कि इसकी सहायता से यूजर एप्लीकेशन विल डिवेलप कर सकते हैं। पॉलीगॉन कंपनी का ऑफिशल क्रिप्टो टोकन Matic  है, साल 2019 में मार्केट कैप $26 मिलियन डॉलर था, जो अब बढ़कर $14 बिलियन डॉलर का हो चूका है। इस क्रिप्टोकरेंसी में उनकी हिस्सेदारी 4-5 फीसदी के करीब है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वैल्युएशन के आधार पर वे तीनो भारत के पहले क्रिप्टो बिलिनेयर हैं। दोस्तों यह सत्य है कि क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में डाटा को स्थापित करना बहुत मुश्किल है, कैसे भारत में क्रिप्टोकरंसी जी कई लोग करोड़पति और अरबपति बने हैं लेकिन कभी उनका नाम सामने नहीं आया है।

CoinSwitch Kuber App Review in Hindi & Cryptocurrency 100 Rs में खरीदें और बेचें | एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करे ?

कुछ सालों पहले भारत सरकार क्रिप्टोकरंसी पर प्रतिबंध लगाने की बातें करती थी, लेकिन आज के समय में कई बड़े और छोटे दे क्रिप्टोकरंसी पर विचार विमर्श कर रहे हैं और अपने देश में क्रिप्टो करेंसी और ब्लॉकचेन को महत्वता दे रहे है। भारत में भी अब क्रिप्टोकरंसी को लेकर सरकार का सकारात्मक नजरिया देखने को मिल रहा है, और अगर आप भी क्रिप्टोकरंसी से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप आज से ही क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना शुरू करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here