Home सुर्खियां Indian Company Under Investigation After Death of Children in Gambia | भारत...

Indian Company Under Investigation After Death of Children in Gambia | भारत में बने 4 कफ सिरप पीने से हुई गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत?

नमस्कार दोस्तों, गाम्बिया से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस बात की संभावना अधिक है कि गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत भारत में बने सर्दी-खांसी के 4 कफ सिरप पीने के कारण हुई है।  डब्ल्यूएचओ की ओर से मिली चेतावनी के बाद भारत सरकार ने हरियाणा स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा निर्मित चार कफ सिरप की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को कफ सिरप के बारे में सतर्क कर दिया है।

Famous Odia Singer Murli Mahapatra Death News | मशहूर ओडिया सिंगर मुरली महापात्रा लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु!

Indian Company Under Investigation After Death of Children in Gambia News in Hindi | Gambia 66 Children Death Reason News, भारत में बने 4 कफ सिरप पीने से हुई गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत?

Gambia 66 Children Death Reason News in Hindi

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दवा के जहरीले प्रभाव की वजह से पेट में दर्द, उल्टी आना, डायरिया, मूत्र में रुकावट, सिरदर्द, दिमाग पर प्रभाव और किडनी पर असर होने लगता है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि जब तक इन दवाइयों से संबंधित देश और अथॉरिटी पूरी तरह से इसकी जांच ना कर ले तब तक इन दवाइयों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इससे दूसरी जानलेवा बीमारियां हो सकती है।

भारत में बने 4 कफ सिरप पीने से हुई गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत?

डब्ल्यूएचओ की ओर से जो जानकारी साझा की गई है उसमें चार कफ सिरप में प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन, कोफ़ेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ़ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप शामिल हैं। चेतावनी के साथ कहा गया है कि “इसे तैयार करने वाली कंपनी ने इन दवाइयों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर डब्ल्यूएचओ को कोई गारंटी नहीं दी है।”

भारतीय मंत्रालय का क्या है कि अभी तक डब्ल्यूएचओ की ओर से ऐसी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि जो इस बात की पुष्टि कर सके की दवाइयों के कारण ही बच्चों की मृत्यु हुई है। आगे इन्होने कहा की उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने अभी तक दवाइयों के निर्माता की पुष्टि करने वाले लेबल के विवरण और तस्वीरें साझा नहीं की हैं। बच्चों की मृत्यु कब हुई ऐसी भी कोई जानकारी डब्ल्यूएचओ की ओर से साझा नहीं की गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की पूरा विवाद क्या है और किस वजहसे बच्चो की मृत्यु हुई है ? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Fact Check: Mulayam Singh Yadav Death News | मुलायम सिंह यादव अब हमारे बिच नहीं रहे, झूठी हुई वायरल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here