Home सुर्खियां Income TAX Department Raid on Dainik Bhaskar Group News in Hindi –...

Income TAX Department Raid on Dainik Bhaskar Group News in Hindi – भास्कर समूह पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी, शेयर की कीमतों में आई गिरावट !

नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश के भास्कर समूह के देशभर में फैले व्यावसायिक स्थानों पर गुरुवार सुबह इनकम टैक्स विभाग (आइटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। आइटी की इन्वेस्टिगेशन विंग (investigation wing) ने मीडिया समूह के अलावा तकरीबन 40 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर यह करवाई की है, जिसमे मॉल, फैक्ट्री, ज्वेलरी, नमक, माइनिंग, रियल स्टेट इत्यादि व्यवसाय शामिल है। भास्कर समूह पर की गई यह करवाई भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद समेत कई राज्यों में की गई है। तो चलिए जानते है आखिरकार पूरा मामला क्या है ?

Income Tax Department Raid on Dainik Bhaskar Group News in Hindi, DB Corp Ltd Share Prices Fall!, भास्कर समूह पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी

Income TAX Department Raid on Dainik Bhaskar Group News in Hindi

आपने दैनिक भास्कर का अखबार जरूर पढ़ा होगा जो की लोगो के बिच काफी प्रचलित है, लेकिन इस समाचर को चलाने वाली कंपनी भास्कर समूह (dainik bhaskar group) है, और इस कंपनी का व्यापार देश के कई राज्यों में फैला हुआ है, जिसपर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार को एक साथ छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम भोपाल समेत कई अन्य राज्यों में भारत का संभोग भास्कर समूह पर कार्रवाई की है। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने स्थानीय पुलिस की सहायता ली गई है। छापे की सूचना के बाद भास्कर समूह के सभी कर्मचारियों को घर से काम (work from home) करने के लिए कहा गया है।

राजस्थान में भी छापे जारी

अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक आयकर विभाग ने भास्कर समूह के राजस्थान स्थित ऑफिस पर भी छापेमारी की है। वही आयकर विभाग की टीम जेएलएन मार्ग स्थित मुख्यालय पर भी पहुंच चुकी है।

डीबी कॉर्प के शेयर गिरे

भास्कर समूह (dainik bhaskar group) पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी के बाद डीबी कार्प लिमिटेड (db corp ltd) के शेयर पर भी प्रभाव देखने को मिला, डीबी कार्प लिमिटेड शेयर में 3.62 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली और अब शेयर की कीमत 105.20  रुपए हो गई है। निरंतर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here